[ad_1]
हिसार29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हरियाणा के हिसार में गैंगस्टर संदीप सेठी गैंग के 2 गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह दोनों गैंगस्टर संदीप सेठी की हत्या का बदला लेने आए थे। इन दोनों की संदीप सेठी की हत्या करने में शामिल गैंगस्टर दीप्ति, अनूप दावा व अनिल छोटिया का मर्डर करने की प्लानिंग थी।
बदमाशों से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। यह हथियार इंदौर के लवली से 4 लाख 80 हजार में खरीदे गए थे। पुलिस द्वारा बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। सदर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिसार सीआईए स्टाफ एएसआई सुरेंद्र सिंह व एएसआई जितेंद्र को सूचना मिली थी कि सेठी गैंग का सदस्य संजय उर्फ खान निवासी लाडवा अपने दोस्त गैंगस्टर संदीप सेठी निवासी मंगाली की हत्या का बदला लेने के लिए अवैध हथियार लाया है। वह टाटा टियागो सफेद रंग की गाड़ी में सवार होकर हथियार सप्लाई करने आ रहा है।
सूचना के आधार पर रेड
यह हथियार अपने दोस्त गांव ब्यानाखेड़ा निवासी धर्मबीर को देकर आएगा। हिसार सीआईए पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर रेड की। पुलिस टीम गांव लाडवा नहर पुल पर पहुंची। वहां सामने से एक सफेद रंग की टाटा टियागो आती दिखाई दी।
पुलिस को देख भगाई गाड़ी
पुलिस को देखकर गैंगस्टर ने गाड़ी भगा ली। पुलिस ने गाड़ी को रोकने के लिए हाथ का इशारा किया। गैंगस्टर ने गाड़ी को स्पीड तेज कर भगाने की कोशिश की। इस पर पुलिस भी उसके पीछ लग गई। मुस्तैदी से टियागो गाड़ी के आगे पुलिस की गाड़ी लगा कर उसे रोक लिया। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी में सवार 2 लोगों को पकड़ लिया।
पूछताछ पर बताए नाम
पुलिस ने ड्राइवर का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुधीर बताया। उसने बताया कि वह गांव बलकरा जिला दादरी का रहने वाला है। कंडेक्टर सीट पर बैठे आरोपी ने अपना नाम गांव लाडवा निवासी संजय उर्फ खान बताया। संजय से एक पिस्तौल व 30 कारतूस बरामद हुए।
पिस्तौल पर मेड इन यूएसए व ओनली फॉर आर्मी लिखा है
पुलिस ने उनसे हथियार बरामद किए हैं। बरामद पिस्तौल पर मेड इन यूएसए व एक पिस्तौल पर ओनली फॉर आर्मी लिखा है। यह हथियार विदेशी हैं। सुधीर से एक पिस्तौल 30 बोर बरामद हुई है। यह पिस्तौल भी विदेशी है। पुलिस ने टियागो गाड़ी की तलाशी ली। गाड़ी की डिग्गी में 2 पिस्तौल, 30 बोर कारतूस व 32 बोर की पिस्तौल, 3 मैगजीन, 30 बोर कारतूस बरामद हुए।
[ad_2]
Source link

