[ad_1]
राहुल बुंदेला.इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

10 दिवसीय गणेश उत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शहर के मध्य क्षेत्र राजवाड़े के पास कोयला बाखल में श्री गणेश बाल भक्ति ग्रुप द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।
पुरस्कार को प्राप्त करने के बाद सभी बच्चे खुशी से झूम उठे। बच्चों को नोट पैड और शिक्षा संबंधित उपहार पुरस्कार के रूप में दिए गए।
जिसमें प्रथम पुरस्कार फैंसी ड्रेस कंपटीशन के विजेता आराध्य पालीवाल, चेयर रेस की विजेता आस्था गुप्ता, नींबू रस के विजेता शिवांश शर्मा, मटकी फोड़ की विजेता क्रिजल विरेह, रस्सी कूद के विजेता पार्थ सुथार, महिला चेयर रेस की विजेता लक्ष्मी गुप्ता। इसके साथ सबसे छोटी बालिकाओं प्रियांशी गुप्ता और यादवी सुमेले को भी विशेष पुरस्कार दिए गए।
पुरस्कार वितरण के बाद गुरूवार रात को सभी भक्त जो भी इंदौर की प्रसिद्ध झांकियां देखने के लिए आते हैं। उन्हें यहां पर नि:शुल्क चाय का वितरण किया गया। आयोजन में समिति के सभी सदस्य आकाश पालीवाल, अंकित सुमेले, जयंत माठे, रवि पांचाल, राम शर्मा, सर्वेश सुमेले, हर्षराठौर, रजनीश परमार, सौरभ राठौर, राहुल बुंदेला, मोहित तोमर, अंकित जयसवाल समेत अन्य भक्तजन उपस्थित रहे। गणेश प्रतिमा का विसर्जन आज किया जाएगा।

प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया

पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिले

कमेटी की सदस्य ने बच्ची को पुरस्कार प्रदान किया

मासूम बच्ची पुरस्कार से सम्मानित

गणपति बप्पा के दरबार में पुरूस्कृति
[ad_2]
Source link

