Home मध्यप्रदेश Anant Chaturdashi tableaux in Khandwa | जलेबी चौक से रात 2 बजे...

Anant Chaturdashi tableaux in Khandwa | जलेबी चौक से रात 2 बजे तक निकलेगी, बाबा बर्फानी, बागेश्वर धाम, चंद्रयान-3 और कमलनाथ की गारंटी के दर्शन

13
0

[ad_1]

खंडवा18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शिवाजी चौक पर खड़ी झांकी। - Dainik Bhaskar

शिवाजी चौक पर खड़ी झांकी।

खंडवा में आज अनंत चतुर्दशी की रात पूरा शहर जगा हुआ है। रातभर झांकियों का कारवां चलेगा। आकर्षक झांकियों को निहारने के लिए जलेबी चौक पर भीड़ जुट गई है। 8 घंटे देरी से रात 2 बजे तक जलेबी चौक से झांकियां निकलने लगेगी। फिलहाल गणेश प्रतिमाएं विसर्जन के लिए पदमकुंड की ओर जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात है।

प्रत्येक झांकी के आगे और पीछे पुलिस बल लगा दिया गया है। झांकियों के तय रूट को सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से चार जोन में बांटा हुआ है। प्रत्येक जोन का जिम्मा डीएसपी रैंक के अफसर के पास है।

इधर, झांकियों में बाबा बर्फानी से लेकर बागेश्वर धाम के दर्शन हो रहे है। वहीं शिवाजी नगर की झांकी में चंद्रयान-3 के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी को दिखाया गया है। एक झांकी में पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में दिए गए वचनों का जिक्र है।

हालांकि कमलनाथ की गारंटी वाली झांकी को कारवां में शामिल नहीं किया गया। आयोजकों का कहना है कि, झांकी समय से पहले बन गई थी इसलिए कुछ असामाजिक तत्वों ने इसे क्षतिग्रस्त कर दी है। हालांकि, झांकी का प्रदर्शन जन आक्रोश रैली में हो चुका है। इधर, झांकियों के लिए प्रशासन ने शाम 7 बजे का समय निर्धारित किया था। लेकिन देर रात तक मूर्तियाें के विसर्जन का सिलसिला जारी रहा। मूर्ति विसर्जन का सिलसिला थमने के बाद झांकियां अपनी जगह से निकली।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here