Home मध्यप्रदेश Protest of Patwaris in Bhind | सीएम के ​​​​​​​नाम ​​​​​​​​​​​​​​पटवारियों ने लिखी...

Protest of Patwaris in Bhind | सीएम के ​​​​​​​नाम ​​​​​​​​​​​​​​पटवारियों ने लिखी खून की पाती, मौ में पटवारी अनशन पर बैठे

17
0

[ad_1]

भिंड27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश पटवारी संघ पिछले दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।इसी क्रम में खून से पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा गया। वहीं, मौ में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया।

गौतलब हैकि पिछले एक महीने से लगातार कलमबंद हड़ताल पर चल रहे है। इस मामला 28 अगस्त से हड़ताल शुरू की। इसी क्रम में अलग अलग तरह के आंदोलन चलते रहे। पटवारियों ने अपने आंदोलन को उग्र करते हुए रौन तहसील, मिहोना तहसील और लहार तहसील में खून से पत्र लिखे गए। करीब पचास से अधिक पटवारियों ने स्वयं के खून से पत्र लिखकर अपनी मांगों को लिखा गया। ये पत्र को डाक के माध्यम से पटवारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सीएम को भेजा जा रहा है।

पटवारी बैठे हड़ताल पर।

पटवारी बैठे हड़ताल पर।

मौ तहसील में भूख हड़ताल पर गए

इसी क्रम में मौ तहसील के पटवारी भूख हड़ताल पर चले गए। वे अपनी मांगों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल पर बुधवार से चले गए। पहले दिन भीकम सिंह सेंगर और संतोष यादव भूख हड़ताल पर बैठे। इस मौके पर पटवारी संघ के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अर्चना भदौरिया, लहार के अध्यक्ष कमल सिंह कौरब, रौन तहसील अध्यक्ष अर्चना आजाद अन्य पटवारीगण मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here