[ad_1]
दीपक शर्मा. इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विधायक संजय शुक्ला परिवार द्वारा 10 से 16 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन एयरपोर्ट रोड दलालबाग में किया जाएगा। विधायक शुक्ला ने बताया कि बुधवार को कथास्थल पर धर्म ध्वज स्थापित कर भूमिपूजन और मंडप पूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम महामंडलेश्वर स्वामी रामगोपालदास महाराज, राधे-राधे बाबा महाराज, दास बगीची के देवेंद्र तिवारी महाराज, हंसदास मठ के पवनदास महाराज, श्रीरामचंद्र शर्मा वैदिक और पं. दिनेश शर्मा सहित अन्य साधु -संतों की मौजूदगी में हुआ। इसमें कथा वाचिका जया किशोरी भागवतकथा ज्ञानयज्ञ के प्रसंग सुनाएंगी।

ध्वजास्थापित करते हुए महामंडलेश्वर और विधायक, साथ ही साधु-संत भी हुए शामिल।

कथास्थल पर मंडल पूजन करते हुए महामंडलेश्वर।

भूमि पूजन करते हुए विधायक संजय शुक्ला।
[ad_2]
Source link

