[ad_1]
दीपक यादव.इंदौर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जबलपुर में संपन्न 45वीं विद्युत टेबल टेनिस स्पर्धा में नवोदित टीम ने अपने संघर्षपूर्ण खेल के दम पर लीग में सात टीमों को परास्त करते हुए स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सिंगल्स में भी टीम कप्तान रमेश यादव सेमीफाइनल तक पहुंचे।
टीम का प्रतिनिधित्व रामेश यादव, कपिल भारतीय,आशीष भाटी, वीरेंद्र यादव एवं अविनाश वर्मा ने किया। ज्ञातव्य हो कि वरिष्ठ खिलाड़ी अविनाश वर्मा खेल के दौरान अनफिट हो जाने के कारण शेष मैच नहीं खेल सके। उन्हें आपातकालीन चिकित्सा हेतु हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा था। बुधवार को उपविजेता इंदौर क्षेत्र की टीम को प्रबंध संचालक (MPPTCL) सुनील तिवारी एवं प्रबंध संचालक (MPPGCL) मंजीतसिंह ने पुरस्कृत किया।
[ad_2]
Source link



