[ad_1]
मुरैनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मुरैना के सबलगढ़ क्षेत्र के रामपुर कला गांव में मंगलवार को एक 10 वर्षीय बालक की कुंवारी नदी में डूबने से मौत हो गई। अपने छोटे भाई को बचाने के लिए बालक की चार बहने भी नदी में कूद पड़ी लेकिन वह भी उसे नहीं बचा सकी। जब बहने डूबने लगी तो वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह हादसा कुंवारी नदी के चंद्रपुरा घाट पर घटा।
बता दें की, बालक सचिन कुशवाहा पुत्र विनोद कुशवाहा, उम्र 10 वर्ष, अपने माता-पिता के साथ बाजरे के खेत पर गया हुआ था। उसके माता-पिता बाजरे की फसल काट रहे थे। सचिन के साथ उसकी चारों बहनें भी मौजूद थी। माता-पिता बाजरे की फसल काटने मैं व्यस्त हो गए। इसी बीच पांचो भाई बहन ने खेत के पास ही बह रही कुंवारी नदी में नहाने का निश्चय किया। पांचो भाई बहन कुंवारी नदी में नहाने के लिए चले गए। वे नदी के चंद्रपुरा घाट पर पहुंचे। बालक सचिन नदी मैं नहाने उतरा तो उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगा। जब उसकी बहनों ने देखा कि उनका भाई नदी में डूब रहा है तो वह उसे बचाने के लिए तुरंत नदी में कूद पड़ी। बहने नदी में कूद पड़ी लेकिन वह उसे बचा नहीं सकी, बल्कि उल्टा वह भी डूबने लगी। जिस समय यह घटना घट रही थी घाट पर अन्य लोग भी मौजूद थे। घाट पर मौजूद अन्य लोगों ने बहनों को तो बचा लिया लेकिन सचिन को नहीं बचा सके। बाद में उसकी लाश को निकाल लिया गया।

अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
अपने बेटे को अचेत अवस्था में लेकर सचिन के माता-पिता रामपुर कला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे लेकिन वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। बाद में नाबालिक सचिन की लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया।
2 दिन में यह दूसरी घटना
बता दे कि पिछले 2 दिन में नाबालिक बालकों की कुंवारी नदी में डूबने की यह दूसरी घटना है। बीते दिन सोमवार को एक अन्य बालक नदी में डूब गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।
[ad_2]
Source link



