Home मध्यप्रदेश Case of Ratodan village of Baroda police station | खेत से ट्रैक्टर...

Case of Ratodan village of Baroda police station | खेत से ट्रैक्टर निकालने की बात पर,लाठी-डंडे और पत्थरों से किया हमला; एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

16
0

[ad_1]

श्योपुर40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खेत से होकर ट्रैक्टर निकालने की बात पर दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे और पत्थरों से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि, दूसरा घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए बड़ौदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से नाराज लोगों ने मंगलवार को बड़ौदा थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने उनकी मांगे मानी तब जाकर हंगामा शांत हुआ।

मामला जिले के बड़ौदाथाना इलाके के रतोदन गांव का है। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम खेत से ट्रैक्टर निकालने की बात पर फरियादी महेंद्र गुर्जर और उसके भाई रामसिंह गुर्जर से आशु खान और नीरज जाट नाम के व्यक्ति के बीच कहासुनी हो गई। इसी से नाराज होकर आरोपी नीरज जाट और आशु खान सहित 5 लोगों ने पथराव करते हुए लाठी डंडों से हमला बोल दिया। इस हमले में राम सिंह गुर्जर की मौत हो गई जबकि, उसका भाई घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए बड़ौदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शिकायत मिलने के बाद बड़ौदा पुलिस ने आशु और नीरज जाट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन फरियादी परिवार के लोगों का आरोप था कि पांच लोगों ने हमला किया था उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसी मांग को लेकर उन्होंने मंगलवार को बड़ौदा थाने का घेरा करके जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। फरियादी पक्ष की मांग पर पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों के साथ कुल पांच लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।

मामले में मृतक के भाई महेंद्र का कहना है कि आशु ने खेत से ट्रैक्टर निकाल दिया था, जिससे खेत में गड्ढे पड़ गए। हमने सिर्फ इतना ही कहा था कि गड्ढे ठीक क्यों नहीं कराए, इसी बात पर नीरज और आशु सहित पांच लोगों ने हमला कर दिया। नीरज के हमले से मेरे भाई की मौत हो गई।

इस बारे में बड़ौदा एसडीओपी प्रवीण कुमार अष्ठाना का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने एक व्यक्ति की हत्या की है आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है शीघ्र उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here