[ad_1]
भोपाल28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा द्वारा निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा और पार्टी के तमाम चुनावी पोस्टर्स में सबसे सीनियर विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव की फोटो नदारद है। कांग्रेस के नेता भार्गव की फोटो गायब होने पर बीजेपी को घेर रहे हैं। सोमवार को सीएम शिवराज ने इसको लेकर जवाब भी दिया।
पोस्टर्स में गोपाल भार्गव की फोटो नहीं होने पर सीएम बोले- उनकी उपयोगिता बुंदेलखंड में
बीजेपी के पोस्टर्स और होर्डिंग्स पर PWD मंत्री गोपाल भार्गव की तस्वीर नहीं होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा, हर सवाल का उत्तर हम देंगे। आप चिंता मत करो। गोपाल जी बहुत वरिष्ठ नेता हैं। गोपाल जी की उपयोगिता पूरे बुंदेलखंड में है। वह अभूतपूर्व हैं। पार्टी उनका पूरा उपयोग कर रही है।
भार्गव से मिले भूपेन्द्र यादव
बीजेपी के चुनावी पोस्टर्स को लेकर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी के बीच मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव मंगलवार अचानक पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव से मिलने भोपाल स्थित उनके बंगले पर पहुंचे। करीब 1 घंटे तक बंद कमरे में दोनों नेताओं की चर्चा हुई। हाल ही में भोपाल में हुए बीजेपी के कार्यक्रमों में भी गोपाल भार्गव नजर नहीं आए। अचानक हुई दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद दैनिक भास्कर ने गोपाल भार्गव से इस मीटिंग को लेकर पूछा।
पोस्टर्स पर आपकी फोटो नहीं लगाई गई, क्या भूपेन्द्र यादव से इस मामले को लेकर चर्चा हुई?
गोपाल भार्गव ने कहा- फोटो वाला कोई विषय नहीं है। पोस्टर्स में फोटो ना होने पर हमारी हैसियत पर क्या फर्क पड़ता है! कांग्रेस द्वारा फोटो ना होने पर सवाल उठाए जाने पर भार्गव ने कहा- विपक्षियों का धन्यवाद, उनकी शुभकामनाएं मेरे प्रति हैं। राजनीति में अगर हम, एक – दूसरे की चिंता करते हैं तो इसमें कोई बुरी बात नहीं। लेकिन पार्टी अपनी जगह है।

बीजेपी के पोस्टर्स में गोपाल भार्गव की तस्वीर नहीं लगाई गई है। वे बीजेपी के सबसे सीनियर विधायक हैं।
पोस्टर बनाने और छपवाने वालों ने तो पूछा नहीं
भार्गव ने कहा- जिसने भी यह पोस्टर बनाए होंगे उसने पूछ कर तो किया नहीं। जिस दृष्टि से किया है, जो बनवाने वाले या छापने वाले लोग हैं। वही इसको अच्छे तरीके से बता सकते हैं। मेरा अब चार दशक का इतना लंबा राजनीतिक जीवन हो गया। जब इनमें से कोई मंत्री नहीं थे तब में था। इनमें से अधिकांश लोग नहीं थे। मुझे अपनी पहचान की ज्यादा इच्छा नहीं है। सब लोग जानते, पहचानते हैं। सबका प्रेम और विश्वास है। सभी की चाहत है।
जब देश में बीजेपी का कुछ नहीं था उस वक्त मैं था
मैं बहुत ज्यादा खिंचाने में नहीं पड़ता। जब कोई बड़े नेता आते हैं तो लोग फोटो खिंचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। धक्का- मुक्की की होती है। लेकिन यह मेरे स्वभाव में नहीं है। मैं उसे युग का हूं जब देश में बीजेपी के दो सांसद थे। तो हम फोटो खिंचाने के लिए थोड़ी आए थे। जब देश में बीजेपी का कुछ था ही नहीं। किसी राज्य में सरकार नहीं थी। गिने-चुने विधायक होते थे। दो सांसद होते थे। मैं तब से काम कर रहा हूं। जिसे चाशनी में लोटना हो वह यह सब करे। मैं नहीं कर सकता।

केके मिश्रा ने भार्गव और भूपेन्द्र की मुलाकात के बाद ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला।
केके मिश्रा का ट्वीट- भार्गव प्रतिशोध की अग्नि में उबल रहे
भार्गव और भूपेन्द्र यादव की मुलाकात के बाद मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- मप्र के खुद्दार मंत्री गोपाल भार्गव को पहले पार्टी की चुनावी समितियों से बाहर रखा गया,कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्रालय छीना गया,अब BJP के चुनावी पोस्टर्स से गायब किया गया..!! फिर 2013 में भार्गव जी ने जिनको चुनाव हराया उन्हें पड़ोसी सीट से भाजपा ने उम्मीदवार बना दिया….!! आज प्रतिशोध की अग्नि में उबल रहे पंडित जी को मनाने हरियाणा वाले केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव गए थे…!! मगर भगवान परशुराम के वंशज ऐसे नहीं मानने वाले…. भार्गव जी की नाराजगी ने मामा की कुर्सी हिला दी और अब सरकार की विदाई करा कर ही मानेंगे…..
[ad_2]
Source link



