Home मध्यप्रदेश Bhajan evening of Khatu Shyam in Barwani | देर रात तक जारी...

Bhajan evening of Khatu Shyam in Barwani | देर रात तक जारी रहा कार्यक्रम, श्याम भजनों पर झूमे भक्त

32
0

[ad_1]

बड़वानी44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बड़वानी धरोहर मित्र मंडल समिति की ओर से बीती रात बड़वानी शहर के नाभि केंद्र झंडा चौक पर खाटू श्याम भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर पुष्प व इत्र वर्ष के साथ 56 भोग की झांकी सजाई गई।

अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित करने के बाद भगवान गणेश व हनुमान वंदना के साथ शुरू हुई। भजन संध्या में गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्याम भक्तों को भक्ति रस में डुबकी लगवाई।

कानपुर से आई कोमल तिवारी ने श्याम तेरे भक्तों का तेरा ही सहारा आदि भजनों की प्रस्तुति देखकर देर रात तक शाम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी तरह भजन गायक शिवम रावल ने भी खाटू श्याम बाबा के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को देर रात तक बिठाए रखा। इस अवसर पर बड़वानी धरोहर मित्र मंडल के समस्त सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

देखें तस्वीरें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here