[ad_1]
भोपाल15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सभा खत्म होने के बाद एक गाड़ी में से भाजपा कार्यकर्ताओं को पानी की बोटल फेंककर देने का वीडियो सामने आया हैं।
राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया। पीेएम के मंच पर पहुंचने के बाद और भाषण के दौरान कई रोचक नजारे देखने मिले। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पीएम के स्वागत के लिए आमंत्रित बुलाया गया। लेकिन, तोमर जैसे ही पीएम के स्वागत के लिए खडे़ हुए तो मंच पर गुलदस्ता नजर नहीं आया। इसी तरह भाजपा की महिला नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मंच पर लेकर पहुंचे। फोटो खिंचवाने की होड़ में माला कैसे पहनाए इसमें उलझी रहीं। भाषण के दौरान पीएम राजधानी में उमस से परेशान दिखे। उन्होंने चार बार भाषण रोककर पसीना पोछा। कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं को पानी के पाउच फेंक कर दिए गए। इसका वीडियो भी सामने आया है।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम का स्वागत किया
स्वागत के लिए बुलाया तो नहीं पहुंचा गुलदस्ता, पूर्व मंत्री ने लगाई दौड
पीएम के स्वागत के लिए मंच संचालन कर रही कविता पाटीदार ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को आमंत्रित किया। लेकिन तोमर जैसे ही पीएम के स्वागत के लिए खडे़ हुए तो मंच पर गुलदस्ता नजर नहीं आया। इसके बाद पूर्व मंत्री और बीजेपी एससी मोर्चे के अध्यक्ष लाल सिंह आर्य दौडे और गुलदस्ता लेकर पहुंचे। इसके बाद तोमर ने पीएम का स्वागत किया। फिर महिला जनप्रतिनिधियों को पीएम के स्वागत के लिए बुलाया गया तो महिला नेत्रियों में फोटो खिंचवान की होड़ नजर आई। इस दौरान पीएम के सामने ही कुछ महिला नेत्रियां खड़ी हो गईं।

पीएम के साथ भाजपा नेत्रियों ने कुछ इस तरह खिंचवाया फोटो।
रानी कमलापति के बजाए रानी दुर्गावती स्टेशन कहकर संबोधित किया
पीएम ने अपना संबोधन शुरु करते ही पब्लिक को भाईयो-बहनों के बजाए मेरे परिवारजनों कहकर संबोधित किया। इसके बाद पीएम ने अपने संबोधन में भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का नाम रानी दुर्गावती बता दिया। पीएम ने अपने पूरे संबोधन में किसी भी नेता का नाम नहीं लिया। जन आशीर्वाद यात्रा और लाडली बहना योजना का भी पीएम के संबोधन में जिक्र नहीं दिखा।

राजधानी आए पीएम उमस से परेशान रहे। उन्होंने भाषण रोककर चार बार पसीना पोछा।
- पीएम खुले वाहन से मंच तक पहुंचे। उनके साथ सीएम और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे। इस दौरान वीडी शर्मा लोगों से हाथ उठाकर नारे लगाने का इशारा करते रहे।

प्रधानमंत्री ने मंच पर पहुंचकर सबसे पहले जूते उतारे। इसके बाद उन्होंने भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
- शिवराज ने कहा भगवान किसी न किसी को विशेष कार्य के लिए भेजता है। मोदीजी भगवान का वरदान हैं। दिव्य गुरू भारत का सपना साकार होते हुए देखेंगे। मोदी के नेतृत्व में हम दिव्य भारत, विस्तृत भारत का सपना साकार होते देख रहे हैं।

पीएम के भाषण जैसे ही शुरू हुआ। अवधपुरी चौराहे पर लोग लौटने लगे। इनमें केसरिया साड़ी में महिलाएं ज्यादा थीं।
- शिवराज सिंह चौहान ने भाषण खत्म होने से पहले कार्यकर्ताओं से हाथ उठवाकर भारत माता की जय के नारे लगवाए। इसके बाद उन्होंने सबसे हर-हर नर्मदे का जयघोष लगवाए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का भाषण शुरू होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री को धीरे से कुछ कहा। प्रधानमंत्री की बात सुनने के बाद सिर हिलाया।
- मोदी ने भाषण शुरू करने से पहले कार्यकर्ताओं से तीन बार पं. दीनदयाल उपाध्याय अमर रहे के नारे लगवाए।
- प्रधानमंत्री ने कहा पहली बार जो युवा वोट डालेंगे वे भाग्यशाली हैं। उनका जन्म भाजपा के शासनकाल में हुआ। ये युवा भाग्यशाली है जिन्होंने कांग्रेस का शासनकाल नहीं देखा। इन युवाओं ने भाजपा का सुशासन ही देखा है।

मोदी के भाषण के बीच कुछ लोग खड़े होकर भाजपा के झंडे हिलाने लगे। मोदी ने उनसे हाथ हिलाकर रुकने कहा। मोदी ने भाषण रोककर कहा आपके प्यार के लिए धन्यवाद। फिर अपना भाषण शुरू किया।
- पीएम ने पंडाल में बैठे लोगों से कुछ सवाल पूछे इसका जवाब लोगों ने हाथ उठाकर हां में दिया। पीएम ने भाषण के दौरान चार बार लोगों से हाथ उठवा कर हामी भरवाई।
- आभार प्रदर्शन के लिए लाल सिंह आर्य का नाम लिया गया। जैसे ही लाल सिंह ने बोलना शुरू किया। पीएम मंच से चले गए। उनके पीछे भाजपा के अन्य नेता भी चले गए।
- सभा खत्म होने के बाद एक गाड़ी में से भाजपा कार्यकर्ताओं को पानी की बोटल फेंककर देने का वीडियो सामने आया हैं।

जंबूरी मैदान हुए भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में इस बार अलग तरह का नजारा देखने मिला। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले रास्तों पर महाकुंभ में आ रहे लोगों का स्वागत अनोखे अंदाज में किया गया। स्वागत के लिए मंच बनाए गए थे। यहां प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने मिली। शहर के सामाजिक, व्यापारिक संगठन, कला मंडलों द्वारा स्वागत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
- भाषण के दौरान पीएम ने कई बार पसीना पोछा। उधर, पंडाल में बैठे भाजपा कार्यकर्ता भी उमस और गर्मी से परेशान रहे। जिसके पास जो साधन था उससे अपने ऊपर हवा कर रहा था।
- आज जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिवस भी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकुंभ में जाने से पहले अपने निवास पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम खत्म होने के बाद कटआउट ले जाते युवा
खुली गाड़ी से पहुंचे पीएम
पीएम के साथ कार में सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी सवार थे। पीएम मंच पर पहुंचे उसके पहले से स्टेज पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, डॉ वीरेन्द्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित तमाम नेतागण मौजूद थे।
सीएम ने कहा-भोजन करके जाना
कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंच से जैसे ही पीएम रवाना हुए उसके कुछ ही मिनट बाद सीएम शिवराज फिर मंच पर वापस आए और माइक से प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं को भोजन करने का अनुरोध करते हुए कहा- फिर मिलेंगे।
[ad_2]
Source link



