[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- There Will Be Power Failure In Bhopal For 3 To 7 Hours Tomorrowराजधानी भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में कल यानी मंगलवार को 4 शिफ्ट में 3 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटनेंस करने से सप्लाई बंद रहेगी। ऐसे में लोग बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले से निपटा लें।
भोपाल15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राजधानी भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में कल यानी मंगलवार को 4 शिफ्ट में 3 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटनेंस करने से सप्लाई बंद रहेगी। ऐसे में लोग बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, उन्हें परेशानी न हो।
जिन इलाकों में कल बिजली कटौती होगी, उनमें चार इमली, बैरसिया रोड, दामखेड़ा, काजी कैम्प, कांग्रेस नगर समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक कांग्रेस नगर, बाफना कॉलोनी, ग्रीन पार्क कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, सुंदर नगर, रजत नगर, विवेकानंद कॉलोनी, कल्पना नगर, बैरसिया रोड एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक केतकी होस्टल, सीबीआई क्वार्टर, चार इमली, ज्योतिफुले नगर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सर्व-धर्म A और B सेक्टर, दामखेडा, क्लोरिन प्लांट, स्वर्ण जयंती पार्क, सांई हिल्स, यशोदा विहार, श्री कृष्ण फ्रेंड कॉलोनी, भोज ओपन यूनिवर्सिटी एवं आसपास के क्षेत्र।
- दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक काजी कैम्प, हनुमान मंदिर टीला एवं आसपास के क्षेत्र।
खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link



