[ad_1]
भोपाल33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेल मंत्रालय ने भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर 12002/12001 नई दिल्ली-रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का हाल्ट अगले छह महीने और बढ़ाने का निर्णय लिया है। वहीं, भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस को नया नाम दिया गया है। रेलवे के अनुसार 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस 5 अप्रैल तक बीना स्टेशन पर आते-जाते 2 मिनट का हाल्ट लेगी । भोपाल मंडल के कोलारस स्टेशन पर देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस और भिंड-रतलाम एक्सप्रेस के हाल्ट अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दिए हैं।
भोपाल-सिंगरौली अब ऊर्जा धानी एक्सप्रेस: रेल प्रशासन ने 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस को ऊर्जा धानी एक्सप्रेस नाम से चलाने का निर्णय लिया गया है।
[ad_2]
Source link



