Home मध्यप्रदेश Open hooliganism in Narmadapuram, VIDEO | आएं दिन सड़क पर हो रही...

Open hooliganism in Narmadapuram, VIDEO | आएं दिन सड़क पर हो रही मारपीट, दो युवकों ने तीन भाई-बहन को बेहरमी से पीट

43
0

[ad_1]

नर्मदापुरम34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर कानून व्यवस्था का मजाक उठाया जा रहा है। शहर में खुलेआम बीच सड़क पर मारपीट के मामले आएं दिन सामने आ रहे है। रविवार को भी खुलेआम बीच सड़क पर गुंडागर्दी कर मारपीट की घटना सामने आई। घटना शहर के सबसे व्यस्तम क्षेत्र मीनाक्षी चौक के पास आईटीआई रोड की है। जहां बाइक सवार दो युवकों ने दो युवक व एक युवती से बेहरमी से मारपीट की। आरोपियों ने युवक को जमीन पर पटककर थप्पड़-मुक्को से पीटा। इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया। जो देर शाम को सोशल मीडिया पर सामने आया। मारपीट के बाद आरोपी युवक मौके से भाग निकलें। वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक नंबर के अनुसार अज्ञात दो व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया। एफआईआर को 18 घंटे बीतने के बावजूद कोतवाली पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित घायल युवक शुभम सिंह सराठे व गोलू सराठे निवासी नारायण नगर है। दोनों भाई है। रविवार शाम करीब 4.30 बजे फरियादी शुभम सराठे, अपने भाई गोलू सराठे, बहन के साथ मीनाक्षी चौक से अपने घर जा रहा था। तभी पल्सर बाइक क्रमांक एमपी 05 एमएच 4481 के चालक ने ओवरटेक किया। ओवरटेक करते समय शुभम की बाइक से आरोपी की बाइक टकरा गई। जिससे शुभम बाइक से गिर गया। मामूली से एक्सीडेंट के बाद आरोपी युवक गुस्से से आग बबुला हो गए। दोनों ने फरियादी शुभम और उसके भाई गोलू को थप्पड़-मुक्कों से पीटना शुरू कर दिया। उनकी बहन बचाव करने आई तो आरोपियों ने उस पर भी हाथ उठाया। वायरल 14 सेकंड के वीडियो में आरोपी एक युवक को जमीन पर पटककर थप्पड़-मुक्को से पीट रहे। फिर दूसरे युवक को पीट रहे। राहगीरों ने तीनों की बमुश्किल जान बचाई। पिटाई के बाद जैसे ही भीड़ एकत्रित हुई तो दोनों आरोपी युवक पल्सर बाइक लेकर मौके से रफू चक्कर हो गए। मारपीट से युवक के पैर में चोट आई। सूचना मिलते ही पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। दो आरक्षकों ने घायल युवक को ऑटो के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। घायल की शिकायत पर एमपी 05 एमएच 4481 चालक व उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया। कोतवाली थाना टीआई सौरभ पांडे ने बताया एक्सीडेंट के बाद मारपीट की गई। बाइक चालक व उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान अभी हो नहीं पाई है। बाइक के नंबर से आराेपी की तलाश की जा रही है।

4 दिन पहले एक युवक को बेल्ट से लोगों ने पीटा

बीच सड़क पर मारपीट करने का वीडियो चार दिन पहले भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। जिसमें एक युवक को कुछ लोग बेल्ट ही बेल्ट से मार रहे। मारपीट की घटना कोठी बाजार क्षेत्र की है। युवक के साथ युवक के साथ हाथ, मुक्के और बेल्ट से पीटा जा रहा गया था। मामले में थाने तक कोई भी शिकायत नहीं पहुंची। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। पिछले महीने 28 अगस्त को भी टैक्सी स्टैंड के पास एक महिला की गलतफहमी के चलते एक बुजुर्ग से की पिटाई हो गई थी। हीरो बनने के चक्कर में दो युवक ने बुजुर्ग को पीटा था। जिसका भी वीडियो सामने आया। पुलिस ने पीटने वाले युवक अज्ञात है। उनकी पहचान कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन बाद में कुछ नहीं हो पाया। जिला मुख्यालय पर ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई न हो पाने से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है। अपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here