[ad_1]
बैतूल21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आमला में तीन दिन पहले हुए विवाद ने फिर तूल पकड़ लिया है। सोमवार को इस मामले में जयस संगठन ने चक्काजाम कर दिया। जिसे पुलिस की समझाइश के बाद खत्म कराया गया। जयस ने जिलाध्यक्ष संदीप धुर्वे के नेतृत्व में आंदोलन किया। यहां पिटाई के तीन दिन पुराने मामले में आरोपी युवकों की जमानत के बाद मारपीट का वीडियो वायरल होने से फरियादी पक्ष भड़क गया। जिसके बाद जयस संगठन द्वारा फरियादी के समर्थन में लगभग 200 सैकड़ा लोगों ने रैली निकाल कर लगभग 2 घंटे तक चक्का किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप धुर्वे ने कहा कि अगर हमारे लोगों को इस तरह परेशान किया जाएगा तो आने वाले समय में आमला बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
एसडीओपी की समझाइश पर माने
एसडीओपी सुरेश पाल सिंह द्वारा जयस और फरियादी के परिवारों को समझाइश देकर वीडियो में अन्य युवकों पर मामला कायम करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद यह आंदोलन खत्म हुआ। एसडीओपी ने भरोसा दिया की आमला शहर के अन्य जो अपराधी तत्व है उन पर जिला बदर की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
यह था मामला
आमला हसलपुर निवासी मनीष परते के साथ हुई मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने बोडखी निवासी शिवम, शुभम के खिलाफ धारा 354, 323, 506, 34 IPC का मामला दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि फरियादी सुबह 11 बजे से थाना परिसर में आकर बैठे थे।
पुलिस द्वारा युवती को थाने में अप्रत्यक्ष रूप से पहले कहा कि आपको बार-बार यहां आना पड़ेगा। सवाल जवाब भी कई तरह के किए जाएंगे। अब आप देख लो रिपोर्ट करना है कि नहीं करना है। जिसको लेकर जयस के पदाधिकारी द्वारा एसपी को अवगत करने के बाद महिला थाना बैतूल में जीरो की कायमी की गई थी। इस मामले में असल कायमी आमला में होने के बाद आरोपी गिरफ्तार हुए थे। जिनको कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसी पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद माहौल गर्माया हुआ है।


[ad_2]
Source link

