[ad_1]
श्योपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्योपुर-सुनसान पहाड़ी पर स्थित एक पुरानी गढी के खंडरों में पत्थरों से दवी हुई एक लाश मिली है, लाश के पास नारियल और पूजा का सामान भी मिला है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जमीनी धन पाने के लालच या किसी टोने टोटके के लिए यह ह्त्या की गई होगी।
लाश करीब 8 दिन पुरानी है, जिसकी पहचान दौर्द गांव निवासी अमृत लाल उर्फ मित्ता के रूप में हुई है। विजयपुर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाकर, मर्ग कायम करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला विजयपुर थाना इलाके के दौर्द-बिचपुरी गांव के पास पहाडी पर स्थित गढी के पुराने खंडरों का है। जहां सोमवार को अमृतलाल उर्फ मित्ता नाम के व्यक्ति की लाश पत्थरों के नीचे दबी हुई मिली है, मृतक पिछले 18 सितंबर से लापता था, जिसकी महिला ने 23 सितंबर को विजयपुर थाना पहुंचकर अपने पति के गुम होने की शिकायत की थी, पुलिस गुमशुदी दर्ज करके अमृत लाल उर्फ मित्ता की तलाश कर ही रही थी, तभी सोमवार की शाम पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि,कोई अज्ञात लाश दौर्द- बिचपुरी गांव के पास गढी के खंडरों में दबी हुई है।
पुलिस ने जब मौके पर पहुंच कर देखा तो लाश पुरानी होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई, बाद में मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर लाश को पहचान लिया जिसकी पहचान अमृतलाल उर्फ मित्ता के रूप में हुई है। अब पुलिस उन दोनों लोगों की तलाश कर रही है जिनके साथ पिछले 18 सितंबर को अमृतलाल अपने घर से निकला था क्योंकि, हत्या के राज अब यही लोग खोलेंगे कि, आखिरकार ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से अमृतलाल की हत्या करके लाश को पत्थरों के नीचे दबाया गया।
इस बारे में विजयपुर एसडीओपी अतुल सिंह का कहना है कि पुरानी गढ़ी के खंडहरों में एक लाश पत्थरों के नीचे दबी हुई मिली है, जिसे निकालकर उसकी पहचान कराई गई है, संभवत है 18 सितंबर को लापता होने वाले व्यक्ति की ही यह लाश है। पीएम कराया जा रहा है, आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link



