Home मध्यप्रदेश Accident in farmer’s field in Datia | रोटावेटर की चपेट में आने...

Accident in farmer’s field in Datia | रोटावेटर की चपेट में आने से मौत

40
0

[ad_1]

दतिया41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोंदन थाना अंतर्गत गांव चर्राई में रविवार शाम खेत मे काम करते समय रोटावेटर में फंसकर किसान राजू यादव पिता सियाशरण की जान चली गई। बताया गया है कि, घटना से पहले ट्रैक्टर चालक के साथ ही किसान भी ट्रैक्टर पर सवार था। इसी बीच रोटावेटर से तिली के खेत में खड़े खरपतवार को हटवाने के दौरान यह हादसे हो गया। पुलिस ने सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार किसान राजू जब चलते ट्रैक्टर से अचानक नीचे उतरा तो उसका संतुलन बिगड़ने से वह रोटावेटर की चपेट में आ गया और मौके पर ही दबकर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई।

मृतक के परिजनों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी और शव भांडेर पीएम हाउस लेकर पहुंच गए। लेकिन शाम सात बजे तक पीएम नहीं हो सका। एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि, मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here