[ad_1]
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार काे भोपाल में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के पथ विक्रेताओं का महासम्मेलन हुआ। नगर निगम द्वारा इसका सीधा प्रसारण निगम सभाकक्ष में किया गया। इस दाैरान महापौर संगीता सुशील तिवारी, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों हितलाभ वितरित किया।
महापौर तिवारी ने कहा नगर निगम द्वारा शहर के पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ दिलाने पंडित मोतीलाल नेहरू स्कूल में सुविधा केंद्र संचालित किया जा रहा है। जिसमें पथ विक्रेताओं के पंजीयन एवं निशुल्क आवेदन भरे जा रहे हैं। सागर शहर के 9849 पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना के पहले चरण में 10 हजार रुपए, दूसरे चरण में 6695 पथ विक्रेताओं को 20 हजार रुपए एवं तीसरे चरण में 1377 पथ विक्रेताओं को 50 हजार रुपए की राशि से
स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने एवं बढ़ाने के लिए लाभांवित किया गया है। नगर निगम सागर ने देश एवं प्रदेश में योजना के क्रियान्वयन में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। योजना के पहले चरण में सागर नगर निगम प्रदेश में दूसरे स्थान पर, दूसरे चरण में पहले स्थान पर एवं संपूर्ण देश में योजना के दूसरे चरण में दूसरे स्थान पर रहा है। उन्होंने सभी पथ विक्रेताओं से अपील की है कि शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लें और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएं। निगमायुक्त शुक्ला ने कहा जब कोविड महामारी के दौरान शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभावित वर्ग पथ विक्रेताओं का था।
जिनका धंधा समाप्त हो जाने के कारण उनके सामने रोजी-रोटी का आर्थिक संकट खड़ा हो गया था। इस स्थिति में प्रधानमंत्री द्वारा जुलाई 2020 से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ कर उन्हें ब्याज मुक्त 10, 20 और 50 हजार रुपए का ऋण बैंकों के माध्यम से दिलाकर उनके व्यापार को दाेबारा शुरू करने में मदद की। योजना प्रारंभ होने से अभी तक लाखों शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेता इस योजना के लाभ से लाभान्वित हो चुके हैं। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो गई तथा उन्होंने दाेबारा अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा लिया है।
[ad_2]
Source link



