Home मध्यप्रदेश Massive fire in Dantere Market in Indargarh, VIDEO | खिलौने की बंद...

Massive fire in Dantere Market in Indargarh, VIDEO | खिलौने की बंद दुकान में शार्ट-सर्किट से फैली, लाखों का सामान खाक

37
0

[ad_1]

दतिया19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दतिया के इंदरगढ़ कस्बे में शनिवार रात करीब साढे़ 8 बजे दांतरे मार्केट में शार्ट-सर्किट से अचानक आग भड़क गई। इस पूरी मार्केट में करीब आधा सैंकड़ा कपड़े, साड़ी और खिलौने की दुकानें हैं। आग तलघर में स्थित खिलौने की दुकान में लगी है। वहीं देखते ही देखते पूरी तीन मंजिला बिल्डिंग में आग फैल गई।

साड़ी की दुकान संचालित करने वाले अजीत ने तलघर से धुंआ उठता देखा। तब उन्होंने अन्य दुकानदारों को इस बारे में खबर दी। इसके बाद आग लगने की खबर पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई।

बता दें कि दांतरे मार्केट में रोज की तरह दुकानें संचालित हो रही थी। इसी दौरान तलघर में बनी खिलौने की दुकान में शार्ट-सर्किट से अचानक आग लग गई। हादसे के समय यह दुकान बंद थी। आग ने देखते ही देखते तलघर में बनी अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया।

दुकान संचालकों में मचा हड़कंप

तलघर में आग की लपटों को देख मार्केट की पहली मंजिल पर बनी दुकानों के संचालकों में हड़कंप मच गया। उसके बाद कपड़ा व्यवसाईयों ने अपनी दुकानों को जल्दी-जल्दी खाली किया। आग इतनी तेज थी कि दो बार फायर बिग्रेड को पानी भरकर मौके पर आना पड़ा। आग को बुझाने में स्थानीय लोगों ने भी मदद की।

लाखों रुपयों का नुकसान

आग लगने की इस घटना में अनुमान है कि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना की सूचना के बाद नपा कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here