Home मध्यप्रदेश Drug addict creates ruckus in temple, arrested | पुजारी को गालियां देते...

Drug addict creates ruckus in temple, arrested | पुजारी को गालियां देते हुए हवन कुंड उखाड़ फेंका, अशुद्ध भी कर दिया

35
0

[ad_1]

ग्वालियर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इसी हवन कुंड की ईंट उखाड़कर किया था अशुद्ध - Dainik Bhaskar

इसी हवन कुंड की ईंट उखाड़कर किया था अशुद्ध

  • पड़ाव थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया

ग्वालियर में एक युवक ने माता मंदिर में हंगामा मचाते हुए तोड़फोड़ कर दी। नशे में धुत उत्पाती युवक ने पहले हवन कुंड की ईंट उखाड़ फेंकी फिर उसे अशुद्ध कर दिया। जब मंदिर के पुजारी ने विरोध करना चाहा तो उनसे गाली गलौज करने लगा। साथ ही कहता है कि देखता हूं तुम कैसे पूजा करते हो। घटना शनिवार की रात की है।

घटना के बाद पुजारी और मंदिर की देखरेख करने वाले दहशत में रहे। जब वहां पूजा करने वाले आए और विश्वास दिलाया तो सभी लोग पड़ाव थाना पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ततकाल मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मंदिर के पुजारी उल्फत सिंह भदौरिया पूरी घटना समझाते हुए

मंदिर के पुजारी उल्फत सिंह भदौरिया पूरी घटना समझाते हुए

भिंड देहात निवासी उल्फत सिंह भदौरिया जो की अभी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर मोटर साइकिल स्टैंड के पास बने राजेश्वरी मैया के मंदिर में रहते हैं। उन्होंने रिपोर्ट की कि रात को मैं और पुजारी हरीशंकर गोस्वामी जब पूजा पाठ के बाद मंदिर बंद करके बैठे थे तभी महलगांव स्टेडियम के पास रहने वाला रफीक खान उर्फ मुत्तू वहां आ धमका। कहने लगा बहुत पूजा पाठ करते हो। इसके बाद हवन कुंड की ईंटें उखाड़ दीं। हवन कुंड को अशुद्ध कर दिया। रात में हम लोग चुप रहे कि मामला ने भड़के पर सुबह श्रद्धालुओं ने जब यह सब देखा तो वे भड़क उठे और फिर हमें रिपोर्ट करवाने आना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रफीक उर्फ मुत्तू पुत्र मंशूर खान को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद रफीक की गुंडागर्दी हवा हो गई और उसका कहना है कि दारू के नशे में वह यह सब कर बैठा।
पुजारी की समझदारी से टल गया तनाव
मंदिर के पुजारी हरिशंकर गोस्वामी और वहां रहने वाले उल्फत सिंह यदि रात को समझदारी नहीं दिखाते तो उत्पात मचाने वाला रफीक और हंगामा करता, लेकिन रात को उन्होंने समझदारी से काम लिया। यदि वह कुछ करते तो रफीक हमला भी कर सकता था जिससे दोनों समुदाय में तनाव फेल सकता था।
कलेक्टर, एसएसपी ने की है शांति समिति की बैठक
इस घटना से कुछ घंटे पहले ही शनिवार शाम को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक ली थी। जिसमें त्योहार पर अपने-अपने क्षेत्र में समिति सदस्यों को साम्प्रदायिक सदभाव बनाए रखने के लिए कहा था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here