Home मध्यप्रदेश Dawoodi Bohra community of Bhopal celebrated Eid-Miladunnabi | बैंड के साथ निकाला...

Dawoodi Bohra community of Bhopal celebrated Eid-Miladunnabi | बैंड के साथ निकाला जुलूस, रंग बिरंगी पोशाकों  में दिखे बच्चे

10
0

[ad_1]

भोपाल10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में रविवार सुबह को दाऊदी बोहरा समाज ने पैगंबर मोहम्मद की सालगिरह के मौके पर ईद-मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया। पुरुषों ने सफेद और बच्चों ने रंगीन कपड़े पहनकर जुलूस में भाग लिया। इस दौरान अलग-अलग थीम पर बच्चे रंग बिरंगी पोशाकों में दिखाई दिए, साथ ही, कई बैंड भी जुलूस में शामिल हुए। जुलूस 9:15 सुबह ओल्ड सेफिया कॉलेज से होता हुआ पीर गेट लखेरापुरा लोहा बाजार जुमेराती के रास्ते अलीगंज गेट पे समाप्त हुआ। इस दौरान उपदेशों में पैगंबर मोहम्मद के जीवन और शिक्षाओं के बारे में बताया गया। साथ ही, दुनिया भर में अमन की कामना की गई। इस दौरान बोहरा समाज के लोगों ने अपने घरों-बाजारों को रंग-बिरंगी लाइट के साथ सजाया।

जुलूस के दौरान बोहरा समाज के लोग।

जुलूस के दौरान बोहरा समाज के लोग।

जगह जगह हुआ स्वागत
समाज के प्रवक्ता इब्राहिम अली दाऊदी ने कहा, ईद-ए-मिलाद अल-नबी (ईद-मिलादुन्नबी) के दिन 26 सितंबर को सामुदायिक केंद्रों में खुशी के जलसे में पैगंबर मोहम्मद (SAW) के जीवन और शिक्षाओं को और जीवन के बारे में बताया जाएगा । इस में शामिल भोपाल के अमिल साहब, शेख जोहर शाकिर साहब का जगह जगह स्वागत हुआ इसमें पीर गेट में मोहम्मद सऊद ने शॉल फूल मालाओं से सम्मानित किया। लोहा बाजार में पूर्व विधायक और वर्तमान में मध्य भोपाल सीट से भाजपा के प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह ने शुभकामनाएं और बधाई दी।

भारतीय जनता पार्टी के नेता ध्रुव नारायण सिंह ने दी शुभकामनाएं।

भारतीय जनता पार्टी के नेता ध्रुव नारायण सिंह ने दी शुभकामनाएं।

माना जाता है शुभ अवसर
इब्राहिम अली दाऊदी ने बताया कि मुस्लिम कैलेंडर में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक पैगंबर मोहम्मद (S.A.W) का जन्मदिन है, जिसे आमतौर पर ईद-ए मिलाद अल-नबी के रूप में जाना जाता है। रबी अल-अव्वल का 12वां दिन, यानी इस्लामी वर्ष का तीसरे महीने का दूसरा हफ्ता, जिस दिन मुसलमान इस शुभ अवसर को मनाते हैं। वहीं आज भोपाल में, समुदाय के सदस्य मिलाद अल-नबी की जुलूस (मवकिब) में चले सफेद कपड़े पहने पुरुषों और रंगीन पोशाक पहने घोड़े बाघी में बच्चों ने मिलाद जुलूस में भाग लिया, जो थीम पर आधारित झांकियों और सामुदायिक बैंड के साथ था।

कुछ इस अंदाज में बग्गी पर बैठे दिखे बच्चे।

कुछ इस अंदाज में बग्गी पर बैठे दिखे बच्चे।

खुशियां मनाते बोहरा समाज के लोग।

खुशियां मनाते बोहरा समाज के लोग।

रंग बिरंगी पोशाकों में घोड़े पर बैठे बच्चे।

रंग बिरंगी पोशाकों में घोड़े पर बैठे बच्चे।

बैंड बाजे के साथ निकला जुलूस।

बैंड बाजे के साथ निकला जुलूस।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here