[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Alert Of Heavy Rain In The Southern Part Of The State Including Dindori Balaghat, Light Rain In 34 Districts; The Weather Will Change After Two Days
भोपाल26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भोपाल में शनिवार को तेज बारिश हुई। कहीं-कहीं हल्की बारिश का दौर भी रहा।
विदाई की ओर बढ़ रहे मानसून ने मध्यप्रदेश को तरबतर कर दिया है। शनिवार को भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। मंदसौर में करीब 25 लाख रुपए का लहसुन पानी में बह गया। ऐसा ही मौसम अगले 24 घंटे के दौरान भी बना रहेगा। प्रदेश के दक्षिण हिस्से में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 34 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो दिन और बारिश का दौर रहेगा। इसके बाद एक्टिविटी घटेगी। रविवार को बैतूल, हरदा, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट में तेज बारिश हो सकती है।

कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने से भोपाल का बड़ा तालाब लबालब भर गया। इसके बाद भदभदा डैम के गेट भी खोल दिए गए। इससे कलियासोत डैम में भी पानी बढ़ गया है।
एमपी में दो सिस्टम एक्टिव, इस वजह से बारिश
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश में साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और ट्रफ लाइन एक्टिव है। इससे पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हुई। अरब सागर से नमी आने से कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का दौर रहा। कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी रहा।
अगले 24 घंटे में सिस्टम का असर कम होगा। प्रदेश के दक्षिण हिस्से डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, बैतूल, हरदा, सिवनी, खंडवा, छिंदवाड़ा में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि अभी प्रदेश के 6 जिले रेड जोन में है। बाकी बेहतर स्थिति में है।

24 सितंबर को प्रदेश के इन जिलों में तेज और हल्की बारिश का अलर्ट है।
24 घंटे में कैसा रहा मौसम
- भोपाल में सुबह से ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया, जो करीब दो घंटे जारी रहा।
- कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने से भोपाल के बड़ा तालाब फुल भर गया। इससे भदभदा डैम के गेट खोलने पड़े।
- मंदसौर में 40 मिनट की तेज बारिश में कृषि मंडी में पानी भर गया। लहसुन शेड के नीचे पानी जमा हो गया। लहसुन के ढेर पानी में बहते हुए दिखे। पूरी मंडी में 25 लाख का नुकसान हुआ होगा।
- सिवनी में 9 घंटे में डेढ़ इंच से ज्यादा पानी गिर गया।
- नर्मदापुरम में आधा इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। बैतूल, धार, खंडवा, छिंदवाड़ा और रतलाम में भी बारिश हुई।
पश्चिमी हिस्से में 3% बारिश ज्यादा
अब तक औसत 36.57 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 36.68 होनी चाहिए थी। दोनों आंकड़े में आधा फीट का अंतर भी नहीं है। प्रदेश में ओवरऑल 0.3% बारिश ही कम है। पूर्वी हिस्से में 4% कम और पश्चिमी हिस्से में 3% अधिक बारिश हुई है।
- नरसिंहपुर में आंकड़ा 51 इंच से अधिक है। यहां सबसे अधिक बारिश हुई है।
- झाबुआ, बुरहानपुर, खरगोन, नरसिंहपुर, सिवनी, निवाड़ी, रतलाम, भिंड, उज्जैन, राजगढ़, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, कटनी, छिंदवाड़ा, देवास, श्योपुरकलां, हरदा, बैतूल और अनूपपुर जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है।
- जबलपुर, सीहोर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, शिवपुरी, दतिया, सागर, टीकमगढ़, नीमच, आगर-मालवा, मुरैना और शहडोल जिले में सामान्य से 90% से अधिक बारिश हो चुकी है।
इन जिलों में कम बारिश
- सतना, अशोकनगर, रीवा और सीधी जिलों में सबसे कम बारिश हुई है।

मध्यप्रदेश के 6 जिले- गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना, रीवा और सीधी रेड जोन में है। यहां 23% से 37% तक बारिश कम हुई है।
कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
- तेज बारिश: बैतूल, हरदा, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में।
- हल्की बारिश: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सागर जिले में।
5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
- भोपाल: बारिश का दौर जारी रहेगा। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है।
- इंदौर: कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
- ग्वालियर: मौसम बदला रहेगा। धूप-छांव निकलेगी। बारिश हो सकती है।
- जबलपुर: हल्की बारिश होने के आसार है। गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
- उज्जैन: गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
[ad_2]
Source link

