[ad_1]
टीकमगढ़35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर के कटरा बाजार स्थित बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार रात राधा अष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर में बाल स्वरूप में श्री राधा-कृष्ण की झांकी सजाई गई। भगवान के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे।
बांके बिहारी मंदिर के पुजारी गुड्डू महाराज और राधेश्याम महाराज ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी राधा अष्टमी पर मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। रात 9 बजे महाआरती की गई। श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से श्री राधारानी और भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारकर पूजा अर्चना की।
इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर में मौजूद गायकों ने भजन संध्या में धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी। देर रात तक मंदिर में भजनों का कार्यक्रम चलता रहा। अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि राधा अष्टमी पर्व 2 दिन तक मनाया जाएगा। आज भी शहर के कई मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
सुभाष पुरम मंदिर में मनाई राधा अष्टमी
शहर के सुभाष पुरम मंदिर में शुक्रवार रात राधा अष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर में कॉलोनी के लोगों ने भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की आरती उतार कर पूजा अर्चना की। देर रात तक मंदिर में धार्मिक भजनों का कार्यक्रम चला। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।



[ad_2]
Source link



