[ad_1]
बैतूल30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आबकारी विभाग ने शनिवार को 7 अलग-अलग क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब के अड्डों से दो हजार किलो से ज्यादा का अवैध महुआ लाहन 100 लीटर से ज्यादा अवैध कच्ची शराब जब्त कर 8 प्रकरण दर्ज किए है। जब्त लाहन की कीमत ढाई लाख रु बताई जा रही है।
उपनिरीक्षक सुरेंद्र देवांगन के मुताबिक, आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर आज जिला आबकारी अधिकारी डॉक्टर अंशुमान सिंह चढ़ार के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विनिर्माण, बिक्री, संग्रहण और परिवहन की रोकथाम के लिए वृत्त बैतूल में आबकारी और पुलिस के संयुक्त दस्तों ने बैतूल शहर के कत्तलढाना ,हमलापुर, टिकारी, मरामझिरी, हर्रा ढाना, चिखलार, सोमवारी पेठ के अड्डों में सामूहिक दबिश की कार्यवाही की है।
इस कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 2300 किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट कराया गया है। छापे में 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क /च, के अन्तर्गत 08 प्रकरण कायम किए गए है। जब्त मदिरा और नष्ट किए गए महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 2 लाख 46 हजार 500 ₹ आंकी गई है।
उक्त कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक माहोरे, वृत्त बैतूल एवं जिला उड़नदस्ता प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुरेन्द्र देवांगन,आबकारी उप निरीक्षक गौरव पाण्डेय, आबकारी उप निरीक्षक राजेश वट्टी, आबकारी उप निरीक्षक दिलीप कुमार भादे तथा पुलिस स्टाफ पुलिस लाइन बैतूल एवं समस्त आबकारी आरक्षक, नगर सैनिकों, का योगदान रहा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।



[ad_2]
Source link



