[ad_1]
बैतूल22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक विवाहिता ने ग्लूकोज समझकर चींटी मार पावडर खा लिया। उल्टियां होने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत सामान्य है। असावधानी से जहर खाने का 2 दिन में यह दूसरा मामला है।
बताया जा रहा है की चिचोली के कुम्हार मोहल्ला निवासी विवाहिता उमा पति अजय प्रजापति को शुक्रवार शाम जब घबराहट और चक्कर की शिकायत हुई तो उसने घर में रखा पावडर घोल कर पी लिया।
जब इसका टेस्ट उन्हें बुरा लगा तो उन्होंने इसे फेंक दिया। बाद में देखने पर पता चला की उसने ग्लूकोज पावडर की जगह वहां रखा चींटी मार पावडर घोल कर पी लिया है। विवाहिता को उल्टियां होने पर परिजन उन्हें रात में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उन्हें भर्ती कराया गया है। विवाहिता की हालत सामान्य है।
बता दें, शुक्रवार हमलापुर सुभाष नगर के किसान मुन्ना ने अपने सोमवारी पैठ स्तिथ खेत में बाल्टी में रखा कीटनाशक पानी समझकर पी लिया था। उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
[ad_2]
Source link



