Home मध्यप्रदेश Assault with woman and her father-in-law | अपने ससुर को बचाने आई...

Assault with woman and her father-in-law | अपने ससुर को बचाने आई तो लाठिया से पीटा

17
0

[ad_1]

मुरैनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना के चिन्नौनी चंबल गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान एक पक्ष के लोगों ने महिला के ससुर के साथ मारपीट की। जब महिला बचाने आई तो उसको भी लाठियों से पीटा। महिला के परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए घटना शनिवार की है।

बता दे कि, चिन्नौनी चंबल गांव में एक जगह धार्मिक कार्य चल रहा था। इस मौके पर लोग पंचायत के रूप में बैठे हुए थे। वहां पर दो विरोधी पक्ष के लोग भी बैठे थे। एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष से आम रास्ते में से 10 फीट जगह देने की मांग कर रहे थे। लेकिन सामने वाला पक्ष इसके लिए तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर एक पक्ष के लोग जिसमें सौरभ रावत, बंटी मास्टर, सुरेंद्र व जितेंद्र ने चोब सिंह रावत नामक बुजुर्ग का गिरेवान पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। अपने ससुर को पिटता देख उसकी बहू सरोज रावत दौड़कर आई और अपने ससुर को बचाने लगी। वहां मौजूद पीटने वालों ने ससुर को छोड़कर बहू पर हमला बोल दिया और उसे लाठियां से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना में बहू सरोज रावत के सिर व हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

सरोज रावत के भतीजे जितेंद्र रावत ने बताया कि घटना के बाद जब वह लोग चिन्नौनी पुलिस थाना पहुंचे तो थाना प्रभारी ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी और वहां से भगा दिया। बाद में वे जिला अस्पताल मुरैना आए वहां डॉक्टर ने उनका इलाज किया तथा सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here