Home मध्यप्रदेश Animal Husbandry Department team reached Shajapur | कहा- लंपी वायरस लक्षण पाए जाने...

Animal Husbandry Department team reached Shajapur | कहा- लंपी वायरस लक्षण पाए जाने पर कंट्रोल रूम को करें सूचित

15
0

[ad_1]

शाजापुर (उज्जैन)40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लंपी वायरस संक्रमण मिलने की सूचना पर पशुपालन विभाग का एक दल शाजापुर पहुंचा। कलेक्टर किशोर कन्याल के निर्देश पर दल ने पूरे जिले का भ्रमण किया। इस दौरान बताया कि लंपी वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में अब तक 86 हजार 300 से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है।

पशु पालन विभाग के उप संचालक डाॅ. श्याम श्रीवास्तव ने जिले के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे घबराएं नहीं। शाजापुर जिले में लंपी वायरस के 27 मामले सामने आए हैं। जिनमें रोग के हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं। उपचार होने से पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। जिले के कुछ गांव जो की अन्य जिलों के नजदीकी क्षेत्रों में थे, उन गांव में लंपी वायरस की जानकारी मिलने पर पशु पालन विभाग के दल ने तत्काल पशुओं का टीकाकरण कर काबू पा लिया है।उन्होंने पशुपालकों से अनुरोध किया कि यदि जिले में कही भी पशु लंपी बीमारी से संक्रमित हो एवं लक्षण पाए जाते हैं तो इसकी सूचना पशु पालन विभाग के कंट्रोल रूम पर जानकारी दे सकते हैं।

उप संचालक डाॅ. श्रीवास्तव ने जिले के नागरिकों को सलाह दी है कि जिले के नागरिक घबराए नहीं। उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अपने पालतू पशुओं को सड़क पर न छोड़े। उन्हें अपने घर पर ही बांधे, अन्यथा निराश्रित समझकर गौशालाओं में भेज दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here