Home मध्यप्रदेश Abhishek with fruits and Panchamrit on Radha Ashtami in ISKCON temple |...

Abhishek with fruits and Panchamrit on Radha Ashtami in ISKCON temple | राधा जी के जन्मोत्सव पर बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त

39
0

[ad_1]

उज्जैन24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राधा अष्टमी के अवसर पर भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर में शनिवार को राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया गया। सुबह अभिषेक पूजन के आद अनेक प्रकार के फल, सूखे मेवे तथा मावे से निर्मित पकवान अर्पित किए गए। राधाजी को श्रृंगार सामग्री से सजाया गया था। दोपहर में पुजारियों ने महाआरती की। पर्व विशेष पर भगवान राधा मदन मोहन को विशेष पोशाक धरण कराई गई थी।

इस्कॉन मंदिर के पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया मंदिर में राधा अष्टमी पर्व पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ रही। यहाँ सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम प्रारंभ हुए। राधा रानी के प्राकट्य की कथा सुनाई। इसके बाद सुबह 10.30 बजे भगवान राधा मदन मोहन का पंचामृत, फलों के रस तथा विभिन्न तीर्थो के जल से महाअभिषेक किया गया। भगवान का श्रृंगार पूजन के बाद दोपहर में राधा जी के जन्मोत्सव पर महाआरती की गई। मंदिर परिसर स्थित गोशाला में गोपूजा तथा गायों को चारा खिलाकर उत्सव मनाया गया। राधा रानी के जन्मोत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने भी मंदिर में उपस्थित होकर पूजन अभिषेक के दौरान दर्शन लाभ लिया। महाआरती में भक्तों ने राधा जी के भजनों को गाते-नाचते हुए उत्सव मनाया। शनिवार को भगवान का आकर्षक श्रृंगार कर विशेष परिधान भी धारण कराए गए। शाम को मंदिर में कीर्तन का आयोजन होगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here