[ad_1]
छिंदवाड़ा27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ शिवाजी प्रतिमा का अनावरण करेंगे इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा चुकी है वहीं चुनाव से पहले कमलनाथ आदित्य ठाकरे को पांढुर्ना लाकर मराठी वोट बैंक पर पकड़ मजबूत करने जा रहे हैं।
22 सितंबर को पांढुर्णा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण में कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के साथ मराठा सम्राट एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे।
सुबह 11:00 बजे कमलनाथ और नकुलनाथ शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण होगा। इसके उपरांत एमपीएल ग्राउंड में पूर्व सीएम कमलनाथ,सांसद नकुलनाथ एवं आदित्य ठाकरे की जनसभा होगी।
छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे ठाकरे
बता दें की ऐसे में पांढुर्णा जिला अस्तित्व में आने के बाद यह प्रदेश का पहला मराठी भाषी जिला होगा। वहीं 22 सितंबर को पांढुर्णा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण के साथ ही अपनी ताकत दिखाने की तैयारी कर ली है।
पूर्व सीएम कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के साथ महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे। यह पहली बार होगा जब छिंदवाड़ा जिले में ठाकरे परिवार के सदस्य का आगमन होगा। जिससे सियासी समीकरण में और तड़का लग सकता है । दरअसल शहर के शिवाजी चौक में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण होगा।
परासिया पहुंचेगी जनाक्रोश रैली
परासिया विधानसभा में आज कांग्रेस की जनाक्रोश रैली निकलेगी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहेंगे छिंदवाड़ा पहुंचे सांसद नकुलनाथ ने जनाक्रोश रैली के बहाने सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 वर्षों से काबिज भाजपा की सरकार ने आम जनता को बेतहाशा महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शासकीय नौकरियों की भर्तियों में घोटाले, आदिवासियों, दलितों पर अत्याचार और अन्नदाता की लागत दोगुनी करने का काम किया है।
भाजपा के खिलाफ प्रदेश की जनता में आक्रोश है, इसलिए कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। कुशासन के खिलाफ निकाली जा रही यह यात्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 23 हजार झूठी घोषणाओं और 50 प्रतिशत कमीशन राज को जन-जन तक पहुंचाकर सुशासन लाएगी।
[ad_2]
Source link



