Home मध्यप्रदेश Madhu Saxena took charge of CMO | अवैध नल कनेक्शन काटने के...

Madhu Saxena took charge of CMO | अवैध नल कनेक्शन काटने के निर्देश दिए, कहा- बकायादारों से वसूल करे रुपए

40
0

[ad_1]

शाजापुर (उज्जैन)6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाजापुर नगर पालिका में सीएमओ का पद काफी समय से खाली था। वही मुध सक्सेना को नया सीएमओ बनाया गया है। पदभार ग्रहण करते ही CMO एक्शन में दिखी। उन्होंने चार्ज लेते ही सबसे पहले वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया। जहां पर कई अनियमितता दिखाई दी। जिस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया है, कि वह जल्द से जल्द इन सभी कमियों को पूरा करें और जो गंदगी पसरी हुई है, इसे साफ करवाएं।

वहीं उन्होंने अपना कड़ा रूप दिखाते हुए शहर में पानी सप्लाई, टैंक और वाटर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण भी किया। नल कनेक्शन के बारे में भी जानकारी ली। जिस पर बताया गया कि शहर में लगभग 10 हजार से भी अधिक नल कनेक्शन है। जिसमें लगभग 3 हजार से अधिक नल कनेक्शन अवैध रूप से लगाए गए हैं।

जिस पर उन्होंने कड़ा रूप अपनाते हुए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द वैध और अवैध नलों के कनेक्शन की जांच कर अवैध कनेक्शन को तुरंत काटा जाए और उसकी रिपोर्ट उन्होंने जल्द ही अपनी टेबल पर मांगी है। शाजापुर शहर में पानी का बकाया बिल करीब 5 करोड़ 85 लाख रुपए हैं। जिसे वसूलने के लिए भी उन्होंने आते ही एक टीम बना दी हैष जो बकायादारों के घर जाकर वसूली करेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here