[ad_1]
राजगढ़35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राजगढ़ में ग्रेड पे, पदोन्नति, समयमान वेतनमान, भत्तों में में बढोत्तरी और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने जैसी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिलेभर से करीब 400 से अधिक पटवारी पिछले 25 दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। पिछले तीन दिनों से पटवारी क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं। गुरुवार को भाजपा के पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा राजगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर पटवारियों के धरना स्थल पर पहुंचे और उनकी समस्या सुनीं। पटवारियों की बात मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश शासन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।
वहीं, पटवारी शैलेंद्र भाटी ने बताया कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। यहां बात पैसे बढ़ाने या सैलरी संबंधित नहीं है। इस बार बात हमारे आत्म-सम्मान की है। 2007 से आप लोग हमें बेवकूफ बना रहे हो। पहले तो घोषणा कर दी, लेकिन अब उसे पूरा नहीं किया जा रहा है।
- यह हैं मुख्य मांगें
- 1998 से चले जा रहे वेतनमान में 25 साल बाद भी किसी तरह की वृद्धि नहीं की गई, जिसे शीघ्र ही बढ़ाने की मांग।
- अन्य विभागों की तरह समय मान वेतनमान में हर साल वृद्धि की मांग।
- हाल ही में आरआई, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर आदि को पदोन्नति मिली, लेकिन पटवारी को इस पदोन्नति में शामिल नहीं किया गया।
- भत्तों में भी किसी तरह की वृद्धि नहीं की गई है, जबकि अन्य विभागों को लगातार इसका लाभ दिया जा रहा है।
- पटवारी से न सिर्फ राजस्व बल्कि अन्य विभागों से जुड़े हुए कार्यक्रमों या फिर आपदा के दौरान कई तरह के कम कराई जाते है, लेकिन अलग से कोई राशि नहीं दी जाती।
[ad_2]
Source link



