Home मध्यप्रदेश Found healthy in health checkup | कूनो नेशनल पार्क के क्वॉरेंटाइन बोमा...

Found healthy in health checkup | कूनो नेशनल पार्क के क्वॉरेंटाइन बोमा से बड़े-बाड़े में शिफ्ट किए गए पवन और निर्वा चीते

31
0

[ad_1]

श्योपुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बुधवार को कूनो नेशनल पार्क की टीमों ने दो और चीतों को क्वॉरेंटाइन बोमा से बड़े बाड़े में रिलीज किया है। इस बार नर चीते पवन और मादा चिता निर्वा को रिलीज किया गया है। हेल्थ चेकअप में इन दोनों चीतों को पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया है, जिसके बाद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है।

बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में पिछले साल भर के भीतर 3 शावकों सहित कुल 9 चीतों की मौत अलग-अलग कारणों के चलते हुई थी, इसके बाद कुछ चीतों की गर्दन में घाव के निशान और इन्फेक्शन देखा गया था, जिसके बाद इन्हें हेल्थ चेकअप के लिए क्वॉरेंटाइन बोमा में रखा गया था।

जरूरी ट्रीटमेंट देने के बाद जब यह पूरी तरह से स्वस्थ हो गए है, तो एक बार फिर से उन्हें क्वॉरेंटाइन बोमा से बड़े बाडे में रिलीज किया गया है, अब यहां चीते जानवरों का शिकार करके अपना पेट भर सकेंगे और भाग दौड़ भी कर सकेंगे।

अब तक कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाडे में कुल नौ चीतों को रिलीज किया जा चुका है, अभी भी एक शावक सहित कुल 6 चीते क्वॉरेंटाइन बोमा में ही रह रहे हैं, जिन्हें बहुत जल्द क्रमबद्ध तरीके से बड़े-बड़े में शिफ्ट किया जाएगा,

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here