Home मध्यप्रदेश Fine of Rs 4,000 imposed on 9 drivers | 9 वाहन चालकों...

Fine of Rs 4,000 imposed on 9 drivers | 9 वाहन चालकों पर चार हजार का जुर्माना लगाया

37
0

[ad_1]

बैतूलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

यातायात नियमों को तोड़कर वाहन चलाते 9 वाहन चालकों पर यातायात विभाग ने गुरुवार को सख्त चालानी कार्रवाई की। इस दौरान काली फिल्म लगाकर चौपहिया वाहन चलाने वाले, अजीबोगरीब तरीके से वाहन का नंबर लिखने वाले, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 9 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।

इन वाहन चालकों से 9 हजार रुपए का वाहन शुल्क भी वसूला गया। यातायात प्रभारी गजेन्द्र केन ने बताया कि अधिकांश कार्रवाई स्टेडियम और उसके आसपास की गई । यहां पर एक वाहन चालक को पकड़ा गया जो काली फिल्म लगाकर वाहन चला रहा था, इस वाहन के पीछे नंबर प्लेट की जगह पर नंबर भी डिजाइनर तरीके से लिखा गया था। नंबर को क्लियर लिखने की जगह पर इस तरह लिखा गया था जिससे वह दादा लिखा हुआ दिख रहा था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here