Home मध्यप्रदेश Debt-ridden tribal farmer commits suicide | अतिवृष्टि से फसल हो गई खराब,...

Debt-ridden tribal farmer commits suicide | अतिवृष्टि से फसल हो गई खराब, 3 बेटियों की करना थी शादी

12
0

[ad_1]

खंडवा4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
खंडवा में आदिवासी किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। - Dainik Bhaskar

खंडवा में आदिवासी किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

खंडवा की पंधाना विधानसभा के गांव गोराडिया में एक आदिवासी किसान ने आत्महत्या कर ली। अतिवृष्टि के कारण मृतक किसान की चार एकड़ की सोयाबीन फसल खराब हो गई थी। पहले से लाखों रूपए का कर्ज चढ़ा हुआ था, वहीं 3 बेटियां हैं, जिनकी एक-दो साल के भीतर शादी होना थी। परेशान किसान ने गांव के बाहर एक नीम पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।

मृतक किसान पंढरी पिता बंशीलाल भील है, जिनकी उम्र 48 वर्ष है। बताया जा रहा है कि, किसान पर 3 लाख रुपए का कर्जा था। वहीं मौसम की मार से किसान की सारी फसल नष्ट हो चुकी थी। किसान पंढरी ने बुधवार रात गांव के पास नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह ग्रामीणों ने पंधाना पुलिस को सूचना दी। किसान का एक बेटा और 3 बेटियां हैं। इधर, खंडवा जिले में किसान की आत्महत्या का यह दूसरा मामला है।

मृतक किसान के परिवार में पसरा मातम।

मृतक किसान के परिवार में पसरा मातम।

किसान के खेत में सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है।

किसान के खेत में सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here