[ad_1]
सीहोर44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही दलबदल का दौर जारी हो गया हैं। लेकिन सीएम के विधानसभा क्षेत्र से यदि एक सैकड़ा वाहनों के काफिले के साथ सैकड़ों लोग कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करे तो निश्चित ही यह राजनीतिक मायनों में सीएम के विधानसभा क्षेत्र में भाजपाईयों के लिए बड़ा झटका हैं। वह भी ऐसे समय जब पार्टी दो दिनों के बाद विधानसभा में आने वाली जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों में जुटी हों।
विधानसभा क्षेत्र के भैरुंदा से एक सैकड़ा से अधिक वाहनों का काफिला निकला तो हर कोई अचंभित रह गया। छापरी में जनसंघ जमाने से भाजपा परिवार से संपर्क रखने वाले राजेश पटेल के परिवार से राजेश ने विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा परिवार को छोड़कर कांग्रेस में जाने का बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता लेने से पूर्व गांव अपने गांव से लेकर भोपाल तक एक वाहन रैली निकाली जिसमें 100 से भी अधिक वाहन शामिल हुए।
आज दोपहर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन सभी लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे। जानकारी के मुताबिक राजेश पटेल भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं। हालांकि यह किसी पद पर नहीं बने हैंं। लेकिन जाट समाज से वाहनों के काफिले के साथ एक युवा के भाजपा के सदस्यता छोड़ने से निश्चित ही विधानसभा चुनाव में सामाजिक स्तर पर समीकरण के बनने एवं बिगड़ने की संभावना बन गई है।

[ad_2]
Source link



