Home मध्यप्रदेश Trucks illegally transporting cattle and 33 cattle seized, accused absconding | गोवंश...

Trucks illegally transporting cattle and 33 cattle seized, accused absconding | गोवंश का अवैध परिवहन करते ट्रक और 33 नग मवेशी जब्त, आरोपी फरार

39
0

[ad_1]

सिवनी29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी जिले की लखनादौन पुलिस ने रात्रि के समय मवेशियों का अवैध परिवहन करते एक ट्रक सहित 33 नग मवेशियों को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार लखनादौन पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों की ओर से मवेशियों के अवैध परिवहन किया जा रहा है।

जहां मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी की गई और एक वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। परंतु वाहन चालक की ओर से वाहन को खतरनाक ढंग से चलाकर सिवनी की ओर भगाकर ले गया। जिसका पीछा करने पर मड़ई टोल नाका के आगे ड्राईवर और उसके साथी वाहन से उतरकर अंधेरे मे जंगल की ओर भाग गए।

लखनादौन पुलिस ने बताया कि वाहन(ट्रक) से 33 नग गोवंश, जिसमें 19 गाय 13 नाटा क्रूरता पूर्वक रस्सी से बंधे पाए गए। जिसमें एक गाय मृत पाई गई। गोवंश व ट्रक को जब्त कर थाना लखनादौन में अपराध क्रमांक 406/23 धारा 4,6,9 गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम, 6 (ग),7,10 मध्य प्रदेश कृषक परिरक्षण अधिनियम, 429भा द वि,184,66/192 मो व्हीकल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया l ट्रक नम्बर CG 04 NK9681 है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनादौन निरीक्षक के पी. धुर्वे, उप निरीक्षक एम डी पटेल, स उ नि दिलीप दिलीप सरियाम, प्रधान आरक्षक विनोद बघेल आरक्षक राघवेंद्र राजपूत नवनीत पांडे अरविंद यादव धनेश्वर यादव अनिल लोखंडे आतिश अजय मंडल शामिल रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here