Home मध्यप्रदेश Hartalika’s vigil on Rajwada of Indore | पति के साथ पहुंचीं कई...

Hartalika’s vigil on Rajwada of Indore | पति के साथ पहुंचीं कई महिलाएं तो कई ने पसंद के पति के लिए व्रत रखा; विजयवर्गीय ने सुनाए भजन

16
0

[ad_1]

इंदौर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरतालिका तीज पर इंदौर में जगह-जगह सामूहिक पूजन और भजन-संगीत के आयोजन हुए। अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत रखने वाली महिलाएं और मनपसंद जीवनसाथी के लिए व्रत रखने वाली युवतियां सोमवार रात इंदौर के राजवाड़ा चौक पर बड़ी संख्‍या में पहुंचीं। यहां भगवान शंकर की वेशभूषा पहनकर आए एक व्यक्ति के साथ भी महिलाओं और युवतियों नृत्य किया।​​ रात लगभग 12 बजे के बाद बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे और गीत गाकर महिलाओं का उत्‍साह बढ़ाया। विजयवर्गीय द्वारा गए भजनों पर महिलाएं झूमती रहीं।

इंदौर के राजवाड़ा पर बड़ी संख्‍या में महिलाएं और युवतियां पहुंची थीं।

इंदौर के राजवाड़ा पर बड़ी संख्‍या में महिलाएं और युवतियां पहुंची थीं।

यहां भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।​​​​ बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे और गीत गाकर महिलाओं का उत्‍साह बढ़ाया। विजयवर्गीय द्वारा गए भजनों पर महिलाएं झूमती रहीं। पूरी रात यहां केवल महिलाएं ही दिखाई दीं। विजयवर्गीय ने महिलाओं के बीच पहुंचते ही सबसे पहले मंच से सभी को प्रणाम किए और जय श्री राम के नारे लगवाए। इस दौरान उन्होंने भजन गाते-गाते गुलाब के फूलों की पंखुड़यों की बरसात भी की। बोले- अपने पति के दीर्घायु के लिए अखंड निर्जला व्रत रखने वाली आप सभी मातृशक्ति के चरणों में प्रणाम करता हूं।

महिलाओं ने मोर की वेशभूषा पहनकर मोर नृत्य भी किया।

महिलाओं ने मोर की वेशभूषा पहनकर मोर नृत्य भी किया।

शिवराज ने पूरी कर दी है लाड़ली बहनों की मनोकामना
​​​​विजयवर्गीय ने महिलाओं से बातचीत करते हुए सीएम शिवराज की सराहना की और बोले की हमारे शिवराज जी ने हमारे शिवराज जी ने कुछ लाडली बहनों की मनोकामना पूरी कर दी है। जिनके खाते में पैसा नहीं आया है जल्द ही आ जाएगा चिंता मत करो। जो युवतियां आज उपवास रखी हैं उनको भी अच्छा जीवन साथी मिले ऐसी ईश्वर से कामना है। विजयवर्गीय ने सभी महिलाओं से आशिर्वाद लेने के बाद भजन गाना शुरू कर दिए।

भजनों का आनंद लेती महिलाएं।

भजनों का आनंद लेती महिलाएं।

भजन संध्या का कार्यक्रम में राजवाड़ा पहुंचे बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय।

भजन संध्या का कार्यक्रम में राजवाड़ा पहुंचे बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय।

मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए युवतियों ने किया रात्रि जागरण

मनपसंद जीवनसाथी के लिए युवतियों ने रात्रि जागरण कर 24 घंटे निर्जला व्रत किया। साथ ही शिव-पार्वती का पूजन किया। मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए महिलाओं का तांता लगा रहा।

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गीत गाकर महिलाओं का उत्‍साह बढ़ाया।

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गीत गाकर महिलाओं का उत्‍साह बढ़ाया।

13 साल की उम्र से रख रही हैं हरतालिका व्रत

तकरार से प्यार की ये कहानी इंदौर एक एक वकील और यूपीएससी की तैयारी कर रही भावना बामने की है। आज का हरतालिका व्रत इनके शादी के बाद का पहला व्रत है लेकिन भावना की उम्र जब 13 साल की थी तब से अच्छे पति मिलने की मनोकामना के लिए भगवान शंकर की उपासना शुरू कर दी थी। हर सोमवार को घर के पास बने मानकामनेश्नवर मंदिर जाती थीं। नितिन अजीते मूलतः देवास के रहने वाले हैं। अभी इंदौर हाईकोर्ट में वकील हैं। 22 अप्रैल को ये दोनों शादी के गठवंधन में बंधे थे।

राजवाड़ा महल को निहारते भावना और नितिन।

राजवाड़ा महल को निहारते भावना और नितिन।

पहले फोन में दी गाली अब करती हैं प्यार
नितिन और भावना की ये कहानी एक प्रॉपर्टी के केस से शुरू होती है। केस के सिलसिले में दोनों कलेक्ट्रेट में मिलते हैं कॉफी पीते हैं। मोबाइल नंबर एक्सचेंज होता है फिर दोनों एक दूसरे के संपर्क में आ जाते हैं। ह्वाटसएप स्टेटस को देख नितिन के मन में भावना के प्रति प्यार बढ़ने लगता है। नितिन बताते हैं कि एक दिन स्टेटस में कमेंट कर दिए जवाब अटपटा सा मिला। फिर फोन पर बात हुई तो भावना सीधे गाली गलौज करने लगी। लेकिन भवना के मन में भी कुछ दिन के बाद प्यार जागने लगा। दोनों एक ही समुदाय से थे तो लव मैरिज को अरेंज मैरिज में बदलना पड़ा अभी ये बात घर वालों को भी दोनों के प्यार के किस्से नहीं पता है।

भावना और नितिन की सेल्फी।

भावना और नितिन की सेल्फी।

झूठ बोलने की नहीं है हिम्मत

भावना बताती हैं कि पति वकील हैं लेकिन हमसे झूठ नहीं बोलते। भगवान से यही कामना है कि हम दोनों के बीच इसी तरह की अंडरस्टैंडिंग बनी रहे। नितिन कहते हैं कि पत्नी से झूठ बोलने में डर लगता है। एक वाकया बताते हुए कहते हैं कि आज जब मैं घर पहुंचा तो ये तैयार होकर बैठी थीं। घुमाने की जिद कर रही थीं। वर्क लोड होने के कारण मना कर दिए तो गुस्सा हो गईं और अपनी मम्मी से शिकायत कर दीं।

ससुराल से फोन आया तो इनकी मम्मी भी नाराजगी जाहिर कर रही थीं। मनाने के लिए पास के ही एक होटल से रबड़ी और जलेबी ले गए। रबड़ी तो खा लीं लेकिन जलेबी को हाथ नहीं लगाईं। फिर राजवाड़ा में भजन संध्या का प्रोग्राम देखने का फैसला किया और एक ही कलर के ड्रेस पहनकर दोनों निकल पड़े।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here