[ad_1]
गुना40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सनातन का सम्मान भी मप्र चुनाव में बड़ा मुद्दा रहेगा। हम इसे बनाएंगे। कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगियों द्वारा किए जा रहे सनातन के अपमान को लेकर हम गांव-गांव जाएंगे। सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मुद्दे पर सोनिया-राहुल गांधी से लेकर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस की चुप्पी पर हम सवाल उठाते रहेंगे।
यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने रविवार को निजी होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता में कही। इसके पूर्व प्रसाद शनिवार को आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए। रविवार सुबह वह पत्रकारों से रूबरू हुए। रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओ को लेकर कहा कि ये चुनावी हिंदू हैं, सिर्फ मंदिर जाने, कथा कराने से सनातन प्रेम नहीं दिखता। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कि मैं पूछता हूँ कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कभी अयोध्या क्यों नहीं गए? वहां जाने में इन्हें या परेशानी है?
उनसे पूछा गया कि क्या सनातन के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। इस सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम विकास के मुद्दे पर भी बात करते हैं। लेकिन सनातन की बात होगी तो हम इस पर बात करेंगे और इसे चुनावी मुद्दा भी बनाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस के नेता चुनाव आते ही हिन्दू बन जाते हैं। इस क्षेत्र की जनता सनातन के अपमान करने वालों को सबक सिखाएगी। मंहगाई पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने रूस यूक्रेन युद्ध के बाद यह पूरे विश्व में बढ़ी है। भारत में फिर भी अपेक्षाकृत कम बढ़ी है। उन्होंने बताया कि विश्व में मुद्रास्फीति की दर 15 से 25 प्रतिशत है। मनमोहन सरकार के समय यह 11 फीसदी थी। वहीं आरएसएस के पूर्व प्रचारकों द्वारा नई पार्टी बनाने के सवाल पर वह टाल गए। पत्रकार वार्ता में महाराष्ट्र के सहप्रभारी जयभान सिंह पवैया, प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, जिला संगठन प्रभारी गोपाल आचार्य, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, विधायक गोपीलाल जाटव, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link



