[ad_1]
ग्वालियर33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

थाने से शिकायत कर बाहर जाती पीड़िता
ग्वालियर में तलाकशुदा एक नर्स को साथी कर्मचारी ने अपने आप कुवारा बताया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना मुरार थाना क्षेत्र के नारायण कॉलोनी की है। इसके बाद भी कर्मचारी पिछले डेढ़ साल से उसे शादी का सपना दिखाकर उसका शारिरिक शोषण करता रहा। अब जब पीडि़ता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और बताया कि वह तो शादीशुदा है और उससे शादी नहीं कर सकता है। धोखे का शिकार पीडि़ता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के नारायण बिहार निवासी 38 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि दो साल पहले उसका पति से तलाक हो चुका है और अभी वह मुरार स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स का जॉब कर रही है। उसके साथ ही मेल नर्स नवाब सिंह सिसौदिया उसके साथ काम करता है। शुरूआत से ही वह उससे प्रेम का इजहार करता था और शादी का प्रस्ताव रखा। जब उसने इनकार किया तो नबाब ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है और उसका भी तलाक हो गया है तो दोनों मिलकर एक नई जिन्दगी शुरू करते हैं।
बातचीत करने आया था किया दुष्कर्म
करीब डेढ़ साल पहले नवाव उससे बातचीत करने के लिए उसके कमरे पर आया और यहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी वह शादी का वादा कर उसका शोषण करता रहा। अब जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी पहले उसे टहलाता रहा और जब वह शादी पर अड़ गई तो उसने बताया कि वह शादीशुदा है और उससे शादी नहीं कर सकता है। धोखे का पता चलते ही पीडि़ता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मामला दर्ज होने का पता चलते ही आरोपी फरार हो गया।
आरोपी को जल्द पकड़ने की कही बात
मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय का कहना है कि शादी का झांसा देकर साथी कर्मचारी ने एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात की है, पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link

