[ad_1]
बालाघाट19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले में बीते गुरुवार और शुक्रवार की सुबह तक हुई तेज बारिश में जिले के 4 अलग-अलग थाना क्षेत्र वारासिवनी के कोचेवाही, हट्टा के रतनारा और भरवेली के बघोली और कटंगी के चंबूटोला में 4 लोगों के पानी में डूबने की घटना में हट्टा, भरवेली और वारासिवनी थाना अंतर्गत डूबे लोगो के शव एसडीईआरएफ की टीम ने खोज निकाले है। जिन्हें पुलिस ने बरामद कर शव पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
हट्टा थाना अंतर्गत रतनारा पुलिया में नहाते समय डूबे रतनारा निवासी 40 वर्षीय रमेश पिता सेवकराम गौतम का शव घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर रेत में दबा मिला। गौरतलब हो कि रमेश अपने साथी दिनेश गोंडाने के साथ 15 सितंबर की दोपहर लगभग डेढ़ बजे रतनारा पुलिया में नहाने गया था। जहां उसका पैर फिसल जाने से वह उफनते नाले के तेज बहाव में बह गया था। जिसकी ग्रामीणों से सूचना के बाद हट्टा पुलिस ने बालाघाट की एसडीईआरएफ टीम के साथ तलाशी अभियान चलाया था। जिसका शव शनिवार को रेत में दबा दिखाई देने पर ग्रामीणों की सूचना के बाद हट्टा पुलिस ने बरामद कर उसका बालाघाट जिला चिकित्सालय में पीएम करवाकर उसका शव परिजनों को सौंप दिया है।

इसी तरह भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के गृहग्राम बघोली में उफान पर चल रहे बघोली नाला पार करते समय बघोली निवासी 24 वर्षीय युवक विमल पिता दुर्गाप्रसाद लांजेवार बह गया था। जो घटना से पूर्व अपने अन्य दो साथियों के साथ कटंगटोला से वापस आ रहा था। लगातार बारिश के कारण बघोली नाला पर ज्यादा पानी बहने के दौरान उफनते नाले को पार करते समय वह बह गया था।
15 सितंबर की शाम 5.30 बजे की इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने तत्काल ही घटनास्थल पहुंचकर पानी में बहे युवक को खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था। 16 सितंबर को पुलिस की मौजूदगी में एसडीईआरएफ की टीम के तलाशी अभियान के बाद लगभग दोपहर डेढ़ बजे एसडीईआरएफ की टीम ने शव खोज निकाला। इस पूरे मामले में घटना के बाद से राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे लगातार नजर बनाए हुए थे।

वहीं शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे वारासिवनी के कोचेवाही में तालाब में नहाते वक्त डूबे 45 वर्षीय दशाराम पिता गड़बड़िया चौरागढ़े का शव भी तालाब से बाहर निकाला गया। जिसे वारासिवनी पुलिस ने बरामद कर पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
जबकि कटंगी थाना अंतर्गत चंबूटोला में नाला में डूबे खैरलांजी निवासी 45 वर्षीय किशोर पिता फागूलाला चापड़े का शव बरामद नहीं किया जा सका है। जिसके तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार वह 15 सितंबर को त्योहार मनाने साथियों के साथ आया था। हालांकि यह कैसे बहा, इसकी कोई जानकारी नहीं है। एसडीईआरएफ की टीम डूबे शख्स की तलाश में जुटी है।

[ad_2]
Source link

