Home मध्यप्रदेश Subhaspura police caught sharp weapons including revolver and pistol. | सु​​​​​​​भाषपुरा पुलिस...

Subhaspura police caught sharp weapons including revolver and pistol. | सु​​​​​​​भाषपुरा पुलिस ने रिवाल्वर-कट्टा सहित धारदार हथियारों समेत दबोचा

32
0

[ad_1]

शिवपुरी18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले की सुभाषपुरा थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए ाआरोपियों के पास अवैध हथियार सहित दो बाइक भी पुलिस ने जब्त की है।

सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली थी कि धौलागढ़ फाटक के पास बनी दुकानों के बरामदे में पांच बदमाश बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं।

पुलिस बल के साथ मौके पर दविश देकर पांच आरोपियों को पकड़ा था। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 3 राउंडों के साथ एक रिवाल्वर, एक देशी कट्टा और लोहे के धारदार हथियार बरामद हुए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 399, 400, 402 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट एवं 25(2) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

इन्हें किया गिरफ्तार

  • सोलन पुत्र नरेश मोगिया (29) निवासी ग्राम सेवड़ा थाना सुभाषपुरा
  • इंदल पुत्र बादाम मोगिया (24) निवासी ग्राम सेवड़ा थाना सुभाषपुरा
  • सेठी पुत्र अनारथ मोगिया ​​​​​​​(45) निवासी ग्राम सेवड़ा थाना सुभाषपुरा​​​​​​​
  • रामसिंह पुत्र सुमेर मोगिया​​​​​​​ (25) निवासी हङ्ङी मील भोलेनाथ का मंदिर थाना सिटी कोतवाली गुना
  • राजनाथ पुत्र सेठी मोगिया ​​​​​​​(20) निवासी ग्राम सेवड़ा थाना सुभाषपुरा को गिरफ्तार किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here