Home मध्यप्रदेश Sehore- Truck full of garlic chased and looted | ड्राइवर को पास...

Sehore- Truck full of garlic chased and looted | ड्राइवर को पास ही एक पेड़ से बांध कर छोड़ गए

14
0

[ad_1]

सीहोर42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीहोर में शुक्रवार देर रात मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम जताखेड़ा स्थित हाईवे पर लहसुन से भरा ट्रक अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया। जाते जाते बदमाश ट्रक चालक को पेड़ से बांध गए। बाद में पुलिस ने इछावर रोड से खाली ट्रक बरामद कर लिया है। लुटेरों की तलाश जारी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात लहसुन से भरा ट्रक शुजालपुर से भोपाल की ओर रवाना हुआ था। ट्रक जब जताखेड़ा के पास से गुजर रहा था तभी पीछे से आए ट्रक ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया। ट्रक में से उतरे बदमाशों ने चालक को नीचे उतारा और उसे दूर एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद आरोपी ट्रक लेकर रफू चक्कर हो गए। जैसे तैसे रस्सियों से छूटकर चालक ने पुलिस को सूचना दी।

मंडी पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया तो खाली ट्रक इछावर रोड स्थित ग्राम मोगराराम के पास मिला जबकि उसमें भरा लहसुन गायब था। पुलिस ने लूट के आरोपियों की तलाश प्रारम्भ कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here