Home मध्यप्रदेश No clue found of young man who went missing in Gotmar |...

No clue found of young man who went missing in Gotmar | जाम नदीं में गोताखोंरों की मदद से हो रही तलाश, डूबने का एक वीडियो हो रहा वायरल

37
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पांढुर्णा के विश्व प्रसिध्द गोटमार मेले के दौरान मेला स्थल से लापता हुए भाजपा नेता विष्णु लेंडे के भाई सुदामा लेंडे की लाश का कहीं सुराग नहीं लग पाया है, उनको ढूढने के लिए आसपास पुलिस की सर्चिंग जारी है, वहीं जाम नदी एवं 2 किलोमीटर तक गोताखोर की मदद से तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक के सुदामा क ा कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया है।

परिजनों ने बताया कि सुदामा को आखरी बार जाम नदीं में गोटमार खेलते हुए देखा गया था, जिसके बाद वह देर रात तक घर वापस नहीं आए, ऐसे में अब परिजन उनकी तलाश कर रहे है, वहीं पुलिस भी जांच में जुटी हुई है।

गोटमार स्थल में एक शख्स के डूबने का वीडियो हो रहा वायरल

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर गोटमार मेले के दौरान एक शख्स के डूबने का वीडियो वायरल हो रहा है, इसको लेकर पुलिस का कहना है कि इसकी कोई जानकारी नहीं है, ऐसे मेें वीडियो को लेकर तरह तरह की चर्चाएं जारी है, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हो रही है, लेकिन यह वीडियो में एक शख्स नदी में बहते हुए नजर आ रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here