Home मध्यप्रदेश Mother died in Rewa, family members protested, security personnel beat her with...

Mother died in Rewa, family members protested, security personnel beat her with sticks | रीवा में प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया विरोध, सुरक्षा कर्मियों ने पीटा, रात में मची अफरा-तफरी

45
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Mother Died In Rewa, Family Members Protested, Security Personnel Beat Her With Sticks

रीवा39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा शहर के गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल (GMH) के सामने गार्डों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बताया गया कि शुक्रवार-शनिवार की रात 12 से 1 बजे के बीच प्रसूता को गायनी वार्ड में दाखिल कराया गया। गंभीर हालत में आई महिला की आधे घंटे के भीतर मौत हो गई। तब चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने विरोध किया। इसी बीच अस्पताल के सुरक्षाकर्मी आ गए।

जो विवाद के लिए उतारू हो गए। जब परिजनों ने डॉक्टरों से प्रसूता की मौत का कारण पूछा तो बहसबाजी होने लगी। इसी बीच सुरक्षाकर्मी बीच बचाव करते हुए भड़क गए। उन्होंने परिजनों में से एक युवक की लाठी डंडे व लात घूसों से पिटाई कर दी। जिससे एक युवक का हाथ फैक्चर हो गया है। घटना के बाद अस्पताल परिसर के बाहर अफरा-तफरी मच गई।

अस्पताल परिसर के अंदर का मामला
मिली जानकारी के मुताबिक रात 12 बजे पूजा वर्मा नाम की प्रसूता GMH के गायनी वार्ड में आई थी। वहां आधे घंटे के भीतर प्रसूता की जान चली गई। जिससे परिजन भड़क गए। मौत की जानकारी मिलने पर रिश्तेदार सहित परिचित आ गए। पीड़ित की ओर से आशीष मौर्य निवासी पुष्पराज नगर ने प्रसूता की मौत का कारण पूछा तो सुरक्षा कर्मियों ने मारपीट की है। रात में एक घंटे तक बवाल चला है। तुरंत अमहिया पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया है।

सीएमओ बोले- नहीं आई कोई शिकायत
SGMH के सीएमओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के गायनी वार्ड के सामने विवाद की कोई शिकायत नहीं आई है। मीडिया के माध्यम से विवाद की खबर आई है। अगर शिकायत मिलती है तो विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि संजय गांधी अस्पताल में ज्यादातर मौतों पर परिजनों और सुरक्षा कर्मियों का विवाद होता है। कई बार सुरक्षा कर्मियों द्वारा मारपीट के केस सामने आ चुके है। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन कोई कार्रवाई नहीं करता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here