[ad_1]
अशोकनगर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले में शुकवार की शाम के समय से बारिश का दौर शुरू हो गया। शाम को जिले भर में कहीं हल्की तो कहीं कुछ समय तक तेज बारिश हुई। बारिश रात भर होती रही। वहीं, सुबह से ही हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो रही है। अब एक सप्ताह तक इसी तरह से मौसम रहने का अनुमान है। बारिश होने के कारण दिनरात के पारे में भी गिरावट का अनुमान है। वर्तमान में दिन का पारा 31.7 डिग्री सेल्सियस तो वहीं रात का पारा 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में जिले में 21.75 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जिसमें सबसे अधिक चंदेरी में 31 मिमी., मुंगावली में 25 मिमी., अशोकनगर में 21 मिमी. एवं सबसे कम ईसागढ़ में 10 मिमी बारिश हुई है। जिले में अब तक 550 मिमी. बारिश हो गई है।
इस बार सबसे अधिक चंदेरी में 697 एमएम बारिश हुई है जबकि, अशोकनगर में सबसे कम 440 एमएम बारिश हुई है। जबकि पिछले साल आज दिनांक तक सामान्य से भी कहीं अधिक 1161 मिमी. बारिश हुई थी। लेकिन इस बार बीते साल की अपेक्षा 610 मिमी बारिश हुई है। जिले में सामान्य बारिश का कोटा 882 मिमी. है। लेकिन बारिश के सीजन के आखिरी महीने में भी सामान्य बारिश होने की उम्मीद नहीं है।
[ad_2]
Source link



