Home खास खबर नगरपालिका छतरपुर में PM आवास योजना में करोड़ों का घोटाला: कमिश्नर ने...

नगरपालिका छतरपुर में PM आवास योजना में करोड़ों का घोटाला: कमिश्नर ने दिए एफआईआर कराने के निर्देश

38
0

छतरपुर। नगर पालिका छतरपुर इस समय विवाद और सुर्खियों में बनी हुई है। जब से नई सीएमओ माधवी शर्मा आई हैं तभी से नगर पालिका में हुए घोटाले उजागर हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार  छतरपुर नगर पालिका के तत्कालीन सीएमआ द्वारिका प्रसाद गुप्ता एवं हरि गंधर्व के समय लगभग 128 हितग्राहियों के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि निकाल ली गई है। परंतु मौके पर ये 128 हितग्राही मौजूद नहीं है। जिसको लेकर नगर पालिका के पूर्व के सीएमओ घेरे में हैं। मप्र शासन के नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त भरत यादव के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के घोटाले के लिए एक टीमगठित की गई है और उन्होंने वर्तमान सीएमओ माधवी शर्मा को घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जारी किए हैँ। इस घोटाले की खबर प्रकाशित होने के बाद से नगर पालिका में हडकंप मचा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 128 हितग्राहियों के खातों में दो दो लाख रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। जो कि करोड़ों रुपए में होती है। इस घोटाले को जिन्होंने भी किया है वे अतिशीघ्र सामने आएंगे। माधवी शर्मा के पूर्व रहे सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया भी इस खुलासे को करना चाहते थे परंतु भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के दबाव के कारण उन्होंने यह घोटाला उजागर नहीं किया।फिलहाल नगर पालिका छतरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए घोटाले की यदि बारीकी से जांच की जाए तो सैकड़ों लोग इसके कठघरे में खड़े होंगे। यह घोटाला किसके दबाव में किया गया है यह भी उजागर हो जाएगा। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि एक पूर्व विधायक के दबाव में यह घोटाला उजागर किया जा रहा है। फिलहाल छतरपुर नगर पालिका की सीएमओ माधवी शर्मा अपने ही विभाग के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here