Home मध्यप्रदेश Took revenge for brother’s death in chhatarpur | पेरोल पर आए 302...

Took revenge for brother’s death in chhatarpur | पेरोल पर आए 302 के आरोपी की गोली मारकर हत्या

15
0

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर में कुछ समय पूर्व हत्या के मामले में आरोपी को जेल भेजा गया था जहां से वह जमानत/पैरोल पर बाहर आया था जिसकी मृतक के भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना और मामले की जानकारी लगाने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है तो वहीं हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक घटना देर रात छतरपुर शहर थाना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जहां बेनीगंज मोहल्ला निवासी जहूर खान नाम का युवक जो कि 302 मे सजायाफ्ता था और अब हाल ही में पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था। तभी मृतक के भाई शेख इशाक (बेनीगंज मोहल्ला निवासी) ने भाई की मौत का बदला लेने के उद्देश्य से जहूर की गोली मारकर हत्या कर दी।

जैसा कि सूत्रों की मानें तो कुछ सालों पहले इसी जहूर खान ने सेख इशाक के छोटे भाई शेख बसीम को बेनीगंज मोहल्ला में ही घर के बाहर बाईक पर अपने साथ ले जा रहे सेख बसीम को गर्दन में पीछे से गोली मार दी थी जिससे अस्पताल ले जाते वक्त वसीम की मौत हो गई थी। अब उसी मामले का बादला लेने इशाक ने जहूर की गोली मार कर हत्या कर दी है।

मामले में SP अमित सांघी के निर्देश परकोतवाली टीआई अरविन्द कुजूर ने आरोपी को 30 मिनिट के अंदर ही हिरासत में ले लिया है। वहीं अब पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here