Home मध्यप्रदेश Second marriage took place one and a half years ago, first husband...

Second marriage took place one and a half years ago, first husband died of Corona. | डेढ़ साल पहली की थी दूसरी शादी, पहले पति की कोरोना में मौत हुई थी

33
0

[ad_1]

विदिशा21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विदिशा में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी।

रमपुरा गांव की सुमन मीणा (28) ने अज्ञात कारणों के चलते आत्मघाती कदम उठाया। जब परिजनों ने सुमन को फांसी पर लटके देखा तो उसे तुरंत उतारकर मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि मृतका की पहली शादी 2015 में हृदय मोहन मीणा निवासी धरमपुर से हुई थी। हृदय मोहन मीणा की कोरोना के दौरान मौत हो गई। जिससे 3 वर्ष का बालक है। इसके बाद डेढ़ साल पहले सुमन की दूसरी शादी रमपुरा गांव के बालवीर मीना से हुई थी, जिससे 3 माह का बच्चा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here