Home मध्यप्रदेश Leader of opposition complained to SP | निर्वाचन आयुक्त को सौंपा पत्र,...

Leader of opposition complained to SP | निर्वाचन आयुक्त को सौंपा पत्र, कहा- मनीष खत्री के रहते निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं

27
0

[ad_1]

आलमपुर44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री की शिकायत की है। गोविंद सिंह ने कहा कि एसपी ने भिंड जिले की विधानसभाओं में एक विशेष जाति के थाना प्रभारियों की पदस्थापना की है।

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को सौंपे शिकायत पत्र के माध्यम से कहा कि भिंड एसपी मनीष खत्री ने पक्षपातपूर्ण तरीके से भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर थाना प्रभारियों की पदस्थापना की है। नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव संपन्न होना है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मेरे अनुरोध करने के बावजूद एसपी ने लहार विधानसभा के अधिकांश पुलिस थानों में भाजपा नेताओं के इशारे पर ब्राह्मण समाज के थाना प्रभारियों की पदस्थापना की। जिनकी स्थानीय नेताओं से रिश्तेदारियां हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लहार विधानसभा में अधिकांश ब्राह्मण समाज के प्रत्याशी रहते हैं।

निष्पक्ष चुनाव होना असंभव

इसके अलावा उन्होंने कहा कि भिंड जिले की अटेर और मेहगांव विधानसभा में भी वर्तमान में सत्ता पर आसीन भारतीय जनता पार्टी के मंत्री ही प्रत्याशी होंगे। उन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भी विशेष जाति के थाना प्रभारियों की पदस्थापना कर दी है। इससे यह तो स्पष्ट होता है कि एसपी मनीष खत्री के रहते हुए भिंड जिले में निष्पक्ष चुनाव होना असंभव है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि थाना प्रभारियों की पदस्थापना के अलावा जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों पर झूठे मामले दर्ज कर उन पर बॉन्ड ओवर की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है, जबकि भाजपा से जुड़े अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से भिंड एसपी मनीष खत्री द्वारा की थाना प्रभारियों की पदस्थापना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।

इन थाना प्रभारियों की पोस्टिंग

नेता प्रतिपक्ष ने पत्र शिकायत में कहा कि लहार विधानसभा क्षेत्र में आलमपुर थाना प्रभारी अनीता मिश्रा, दबोह थाना प्रभारी परमानंद शर्मा, रावतपुरा थाना प्रभारी रामशरण शर्मा, मछंड चौकी प्रभारी कमलकांत दुबे को पदस्थ कर दिया है, जबकि लहार में वरुण तिवारी और मिहोना में राजेश सातनकर पूर्व से ही पदस्थ हैं।

वहीं मंत्री ओपीएस भदौरिया के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में गोरमी थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान, रौन थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर, अमायन थाना प्रभारी रवि सिंह तोमर, बरासो थाना प्रभारी सीपीएस चौहान और भारौली थाना प्रभारी के रूप में सोहनीश सिंह तोमर को पदस्थ कर दिया है।

वहीं अटेर विधानसभा क्षेत्र मंत्री डॉ.अरविंद सिंह भदौरिया का निर्वाचन क्षेत्र है। यहां अटेर थाने में प्रशांत यादव को निरीक्षक के तौर पर पदस्थ कर दिया है, जबकि उपनिरीक्षक बृजेंद्र सिंह तोमर पूर्व से पदस्थ हैं। इसी तरह बरोही थाने में बृजमोहन सिंह भदौरिया, पावई में सत्येंद्र सिंह कुशवाह, सुरपुरा में अमित सिंह सिकरवार और फूप में रामनारायण भदौरिया जो कि सभी क्षत्रिय समाज के निरीक्षक हैं। इन्हें थानों की कमान सौंप दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here