Home मध्यप्रदेश Convocation ceremony of MCU today, inauguration of new campus also | उपराष्ट्रपति...

Convocation ceremony of MCU today, inauguration of new campus also | उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रहेंगे मौजूद, 450 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

37
0

[ad_1]

भोपाल19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके साथ नवीन परिसर का होगा लोकार्पण कार्यक्रम भी होगा। इस मौके पर देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छात्रों को उपाधि देंगे। विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में जून 2018 से दिसंबर 2022 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल और कुलपति केजी सुरेश मौजूद रहेंगे कुलपति डॉ .केजी सुरेश ने बताया कि विश्वविद्यालय का यह चतुर्थ दीक्षांत समारोह में जून 2018 से दिसंबर 2022 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी। जिसमें स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के 23 विद्यार्थियों सहित लगभग 450 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी।

कुलपति प्रो.सुरेश ने बताया कि दीक्षांत समारोह लंबे समय से लंबित था। एवं बीच में कोरोना काल के कारण नहीं हो पाया था। लेकिन अब विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में यह आयोजन होने जा रहा है । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के अपने स्वयं के परिसर में आयोजित किया जा रहा है। बता दे कि, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एमसीयू में सुबह 11 बजे पहुंचेंगे, उनका कार्यक्रम 12.40 बजे तक चलेगा।

प्रोफेसर केजी सुरेश व अन्य प्रोफेसर्स।

प्रोफेसर केजी सुरेश व अन्य प्रोफेसर्स।

दो कमरों से शुरू हुआ था विश्वविद्यालय
प्रो. सुरेश ने विश्वविद्यालय के नवीन परिसर के बारे में बताया कि दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की पुण्याई है कि दो कमरों से शुरू हुए इस विश्वविद्यालय के भोपाल सहित पांच परिसर हैं । विश्वविद्यालय के सोलह सौ अध्ययन केंद्र हैं। जिनमें लगभग दो लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। प्रो. सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया बिशनखेड़ी के पास पचास एकड़ में विश्वविद्यालय का माखनपुरम परिसर बसा हुआ है। जिसमें दो अकादमिक भवन तक्षशिला एवं विक्रम शिला हैं ।

सिनेमा अध्ययन विभाग भी शुरू
विश्वविद्यालय के चार-चार मंजिला भव्य इन दो ब्लॉक में कुल दस विभाग संचालित होते हैं । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश फिल्म फ्रैंडली राज्य के रूप में भी स्थापित हो चुका है एवं भोपाल में कई फिल्मों एवं धारावाहिकों की लगातार शूटिंग होती रहती है। यहां बहुत प्रतिभाशाली युवा एवं कलाकार हैं । उन्होंने कहा कि इसी साल विश्वविद्यालय द्वारा एक नया विभाग सिनेमा अध्ययन विभाग शुरू किया गया है । इस विभाग के खुलते ही कई सारे बड़े कलाकार भी विश्वविद्यालय में कई सेमिनार, व्याख्यान के लिए आ चुके हैं ।

जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुरुवार को माखनलाल विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर माखनपुरम का दौरा किया।

जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुरुवार को माखनलाल विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर माखनपुरम का दौरा किया।

परिसर में यह भी सुविधाएं

  • परिसर में ही एक बड़े भवन में नालंदा पुस्तकालय है, जो कि केंद्रीय पुस्तकालय है, जिसमें 42 हजार से ज्यादा पत्रकारिता, मीडिया, जनसंचार, प्रबंधन, विज्ञापन, जनसंपर्क, कम्प्यूटर आदि अन्य विषयों की महत्वपूर्ण पुस्तकें है।
  • हर विभाग की अपनी लाइब्रेरी भी है । हर विभाग का अपना सभागार एवं कांफ्रेस हॉल भी है ।
  • विश्वविद्यालय के पास विख्यात पत्रकार, संपादक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम से एक बड़ा सभागार भी है। जिसमें एक साथ लगभग साढ़े आठ सौ से अधिक लोग बैठ सकते हैं ।
  • लगभग साढे़ चार सौ की बैठक व्यवस्था वाला स्वर सम्राट तानसेन के नाम से तानसेन मुक्ता काश मंच भी है ।
  • विद्यार्थी पठन-पाठन मन लगाकर कर सकें इसके लिए परिसर में ही भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से बालक छात्रावास एवं पुण्य सलिला मां नर्मदा के नाम से बालिका छात्रावास भी है ।
  • बालक एवं बालिका दोनों ही छात्रावासों में मॉडर्न उपकरणों से युक्त जिम की सुविधा भी प्रदान की गई है । योग एवं ध्यान के लिए परिसर में सांदीपनि ध्यान केंद्र बनाया गया है ।
  • सर्वसुविधायुक्त भगवान बिरसा मुण्डा अतिथि गृह के अलावा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम से ट्रांजिट हॉस्टल भी बनाया गया है ।
  • माखनपुरम परिसर में ही प्रोफेसर्स, अधिकारी, कर्मचारियों के लिए आवास की सुविधा भी है । परिसर में असम के महान वीर लचित बोरफुकन के नाम से क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, जिम आदि की सुविधा भी प्रदान की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here